स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत रविवार को इंडिया वर्सेस गार्बेज व इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत नगर निगम ने एकला बंधे पर स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने एकला बंधे पर कूड़ा बीनने वालों को प्लास्टिक के बोतल प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को कूड़े से छांटकर एमआरएफ सेंटर पर भेजने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान राजघाट पर सफाई के दौरान लोगों को जागरूक किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो).इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रथम दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त द्वितीय मृत्युंजय, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, लेखाधिकारी रवि सिंह समेत जोनल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बंधे पर गिरा रहे थेे कूड़ा, 50 हजार का चालानरविवार को एकला बंधे पर टाटा मैजिक से कूड़ा गिराया जा रहा था। इस पर नगर आयुक्त के निर्देश पर सफाई निरीक्षक गौरीशंकर ने मां अंबे ट्रेडर्स, कूड़ाघाट के प्रोपराइटर प्रमोद प्रसाद चौधरी पर प्राइवेट गाड़ी से कूड़ा गिराने पर 50 हजार का चालान काटकर पैसा जमा कराया। इसके अतिरिक्त पॉलीथिन बेचने वालों पर 2800 रुपये एवं पार्क रोड पर बिस्मिल पार्क में गंदगी फैलाने पर दो दुकानदारों से 6500 रुपये का चालान वसूला गया।

Posted By: Inextlive