- कैंपियरगंज एरिया के रामचौरा में पुलिस ने की कार्रवाई

- महामारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन की लगी धाराएं

पंचायत चुनाव में निर्वाचन के बाद विजय जुलूस निकालने की आदेश की अवहेलना प्रधान पति को भारी पड़ी। जुलूस निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामला कैंपियरगंज एरिया के रामचौरा का है। एसएचओ नवीन सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

रिजल्ट आते ही निकाल दिया जुलूस

पुलिस के अनुसार रामचौरा की रहने वाली बिंदु देवी प्रधान पद की उम्मीदवार थीं। रविवार को मतगणना में उनको विजयी घोषित किया गया। चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों में जोश भर गया। मतगणना स्थल से निकलकर प्रधान पति दिलीप यादव ने जुलूस निकाल दिया।

डीजे बजाकर खूब उड़ाया गुलाल

जुलूस में डीजे बजाकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए लोग निकल गए। कुछ ही देर बाद जुलूस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी कैंपियरगंज पुलिस को हुई। पुलिस ने वीडियो देखा तो जुलूस की पुष्टि हुई। इस मामले में एसआई अतुल कुमार ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

जुलूस निकालने पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद जीत का जश्न मनाते हुए लोगों ने जुलूस निकाला था। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

नवीन सिंह, एसएचओ, कैंपियरगंज

Posted By: Inextlive