-मेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने बताया कि वीडियो बनाने से मना करने पर गुस्से में आ गई थी महिला

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की शाम मां को देखने गई एक महिला ने जमकर हंगामा किया। उसका आरोप था कि मेडिकल कॉलेज में उसके साथ छेड़खानी की गई। थाने में तहरीर देकर उसने केस भी दर्ज कराया है। उधर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि महिला वीडियो बना रही थी और उसे मना करने पर वह विवाद करने लगी। जिस वजह से आरोप लगा रही है। फिलहाल पुलिस डॉक्टर और दो पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हाथ पकड़कर छीन लिया मोबाइल

जानकारी के अनुसार रुस्तमपुर निवासी एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी मां मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और मंगलवार की शाम 6 बजे वह मां को देखने गई थी। इसी दौरान डॉ। अजगर खान व अन्य दो जूनियर डॉक्टर्स ने मेरा हाथ पकड़कर मोबाइल छीन लिया और मेरे साथ दु‌र्व्यवहार किया। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को देखने आई महिला अव्यवस्था का आरोप लगा रही थी और मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ नर्स ने मोबाइल छीनकर रख लिया, तो महिला खुद को रसूखदार बताते हुए उनसे भिड़ गई। मरीज के साथ अन्य तीमारार महिला को समझाते रहे, लेकिन उसने किसी एक की नहीं सुनी। सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला को मोबाइल दिलवाकर मामले को शांत करवाया। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है।

महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रवि राय, इंस्पेक्टर गुलरिहा

Posted By: Inextlive