- पीजीटी परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट लेकर भाग गया था परीक्षार्थी, केस दर्ज कर पुलिस ने पकड़ा

GORAKHPUR: गोरखपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों के पद परमंगलवार को आयोजित स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) की लिखित परीक्षा की ओमएमआर शीट लेकर फरार अभ्यार्थी कैंपियरगंज के रहने वाले अभ्यर्थी पवन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। परीक्षा की पहली पाली में शहर स्थित केंद्र से एक अभ्यर्थी ओएमआर शीट लेकर फरार हो गया था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर परीक्षार्थी के खिलाफ राजघाट थाने में केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर नोटिस तामील की है। थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज ने बताया कि नॉन बेलेबल धारा होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, इसलिए उसे नोटिस दी गई है।

परीक्षा केंद्र पर मच गई थी अफरा-तफरी

दरअसल, मंगलवार को जिले के 9 केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। जैसे ही परीक्षा 11.30 बजे छूटी। ठीक 5 मिनट बाद 11.35 बजे तुलसी दास इंटर कालेज केंद्र के एक कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक अरविंद कुमार मिश्रा को एक अभ्यर्थी द्वारा ओएमआर शीट लेकर फरार होने की सूचना दी। इसके बाद पूरे केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर केस

सूचना मिलते ही डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्याम धर त्रिपाठी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डा.अजय कुमार पटेल, पर्यवेक्षक राकेश कुमार पांडेय पहुंच गए। कुछ ही देर बाद राजघाट थानाध्यक्ष विनय सरोज मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सीसी टीवी कैमरे का फुटेज देखा गया, जिसमें अभ्यर्थी बुकलेट में ओमएमआर शीट लेकर जाता दिखाई दिया। इसके बाद अभ्यर्थी के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर अभ्यार्थी के खिलाफ राजघाट थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया।

Posted By: Inextlive