केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 10वीं के मेन सब्जेक्ट के एग्जाम सोमवार से अंग्रेजी साहित्य और भाषा विषय के साथ शुरू होंगे. एग्जाम में जिले के 27 केंद्रों पर 15 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।एग्जाम को शुचितापूर्ण व नकलविहीन कराने को लेकर बोर्ड ने स्कूलों को कड़े निर्देश दिए हैं। बोर्ड द्वारा तय समय सारिणी के तहत एग्जाम इंटर की तरह ही प्रत्येक दिन एक शिफ्ट में होंगे। इसके लिए 10.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए मिलेंगे 15 मिनटपरीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय मिलेंगे। एग्जाम के दिन केंद्र पर स्टूडेंट्स को अंतिम प्रवेश 10 बजे तक मिलेगा। सेंटर पर प्रत्येक रूम में बोर्ड द्वारा 24 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। एग्जाम के दौरान निगरानी रखने के लिए बोर्ड ने पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है। जो सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी।


इंटर की मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ शुरू हो रही है। सभी केंद्राध्यक्षों को बोर्ड से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दी गई, ताकि परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो सके।अजित दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसईसीआईएससीई 10वीं का एग्जाम आज से

काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसीई) की 10वीं का एग्जाम भी सोमवार से अंग्रेजी के साथ शुरू होगी। जिले के 18 केंद्रों पर एग्जाम सुबह 11 बजे शुरू होकर एक बजे तक चलेगी। 15 मिनट पहले यानी 10.45 बजे स्टूडेंट को क्वेश्चन पेपर वितरित कर दिए जाएंगे। 11 बजे से वह लिखना शुरू करेंगे। सीआईएससीई के कोऑर्डिनेटर फादर जोश ने बताया कि इंटर की एग्जाम शांतिपूर्ण चल रहे हैं। सोमवार से 10वीं के प्रमुख विषयों के एग्जाम भी शुरू हो रहे हैं। एग्जाम को लेकर सभी 18 परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive