- सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट किए गए जारी, एक-दूसरे का मुंह मीठा कर मनाया सफलता का जश्न

GORAKHPUR:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं के रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिए गए। गोरखपुर जिले का परिणाम 99.55 प्रतिशत रहा। 13,816 स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया। रिजल्ट देखकर स्टूडेंट्स के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। मंगलवार दोपहर रिजल्ट डिक्लेयर होते ही स्टूडेंट्स अपने-अपने मोबाइल पर रिजल्ट देखने के बाद एचीव मा‌र्क्स को लेकर काफी खुश नजर आए। मैथ, साइंस विषय में एचीव मा‌र्क्स को लेकर स्टूडेंट्स संतुष्ट नजर नहीं आए। वहीं स्कूल बंद होने के बाद भी स्टूडेंट्स अपने स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल और टीचर्स का आशीर्वाद लिया। सीबीएसई बोर्ड सिटी को-आर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि कुल 13,816 स्टूडेंट्स अपीयर्ड हुए थे। 10वीं में 99 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट रहा।

फैक्ट

14,730 ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

99.55 परसेंट रहा डिस्ट्रिक्ट के स्कूलों का टोटल रिजल्ट

99.66 परसेंट ब्वॉयज हुए पास

99.36 परसेंट ग‌र्ल्स हुई पास

बच्चों ने बढ़ाया मान

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होते ही पेरेंट्स और स्कूल टीचर्स भी खुश नजर आए। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विशाल त्रिपाठी ने बताया, स्कूल के बच्चों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरपीएम एकेडमी के निदेशक अजय शाही ने बताया कि छात्र-छात्राएं अच्छे अंक से हमारे विद्यालय से पास हुए हैं.्र स्टूडेंट्स में हर्षित जायसवाल 98.2 कौशल गुप्ता 98.4, सूयरंश 98, अंशुमान मिश्रा 96.4, आयुष यादव 96.4, अनन्या सिंह 96.2, आयुष तिवारी 96.2, चंदन शर्मा 96.8, खुशी चौबे 96.2, शांभवी गुप्ता 96, यश गुप्ता 96.8, राजीव पांडेय 95.2, आयुष पांडे 96.4, सूरज गुप्ता 95, निहारिका सिंह 96.4, शंकर श्रीवास्तव 95.4 ने पैरेंट्स सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। जेपी एजुकेशन के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे विद्यालय से भी छात्र अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए हैं। स्टूडेंट्स में नैंसी जयसवाल 97.4, हर्षिता सिंह 96.2, अरुण प्रकाश चौरसिया 95.6, आदिती यादव 94.8, अंशिका सिंह 94.8 प्रतिशत, वंशिका जयसवाल 93.8, प्रवीण यादव 93.6, रोशनी विश्वकर्मा 93.6, कुशाग्र मिश्रा 93.4, स्वाति मौर्या 93, गरिमा यादव 92.8, खुशी तिवारी 91.8, आयुष राय 90.2, स्तुति सिंह 90 प्रतिशत शामिल है।

होनहारों ने किया बेहतर प्रदर्शन

आर्मी पब्लिक स्कूल

इशानी पांडेय - 99.6

तारतीनी प्रजापति - 97.4

उदय प्रताप सिंह - 97.4

प्रिंस कुमार - 97

उत्सव कुमारी - 96.8

--------------------

एन चिल्ड्रेन एकेडमी, सूरजकुंड

आर्ची यादव - 95.5

दिव्य कुमार सुधांशु - 95.5

राहुल कुमार गौड़ - 95.0

दानिश खान - 94.5

अंकुर यादव - 93.0

-----------

सरस्वती बालिका विद्यालय

तन्नु राव - 98

श्रृष्टि सिंह - 95.2

रूचि मिश्रा - 95

आंचल त्रिपाठी - 94.6

आकांक्षा त्रिपाठी - 94.6

------------

सेंट्रल हिंदू स्कूल

आंचल कुशवाहा - 99.6

दिव्य स्वरूप जायसवाल - 97.4

अवनीश त्रिपाठी - 96.8

आर्यवर्धन पांडेय - 94.8

मनीष सिंह - 94.8

----------

पिलर्स स्क्लू, सिक्टौर

अमृता मिश्रा - 92.8

प्रियांशु सिंह - 92.4

राहुल कुमार - 92.2

आयुष्मान सिंह - 91.2

पुष्पराज - 91.2

----------

नवल्स नेशनल एकेडमी, राप्तीनगर

प्रितम - 98

सचिन - 95.2

शशिकांत - 94

अंचल सिंह - 92.4

सुनिधि श्रीवास्तव - 91.6

--------------

सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल, तारामंडल

सीमान्सी मल्ल - 98.50

आर्दश पांडेय - 98.33

प्रणव मिश्रा - 95.33

राजनंदिनी - 95.83

शिल्पी यादव - 98.33

अंशुल साहनी - 96.67

गौरव - 97.17

Posted By: Inextlive