केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के दूसरे टर्म का एग्जाम 26 मार्च से शुरू हो रहा है. जैसा कि कोरोना की वजह से एग्जाम में सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए सेंटर बढ़ाए गए थे. इस बार कोरोना का प्रकोप कम होता देख एग्जाम में सेंटर की संख्या एक बार फिर घटाई जा गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो) वहीं एग्जाम से पहले नंबर को लेकर स्टूडेंट्स सस्पेंस में आ गए हैं। स्टूडेंट्स के बीच इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि उन्हें एग्जाम में फस्र्ट टर्म और सेकेंड टर्म से कितने माक्र्स मिलेंगे। फस्र्ट टर्म से मिल सकते हैं 30 परसेंट माक्र्स जानकारों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स को फस्र्ट टर्म से 30 परसेंट माक्र्स मिल सकते हैं। जबकि सेकेंड टर्म एग्जाम से 70 परसेंट मॉक्र्स जोड़े जाएंगे। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। स्टूडेंट्स की मानें तो उनका कहना है कि फस्र्ट टर्म के मुकाबले सेकेंड टर्म में अधिक तैयारी से वे एग्जाम देते हैं। इसलिए सेकेंड टर्म से उन्हें अधिक नंबर मिले तो उनका रिजल्ट अच्छा बनेगा।तीस सेंटर पर होगा एग्जाम


बोर्ड ने दूसरे टर्म के एग्जाम के लिए जिले में सेंटर की संख्या घटाते हुए सूची जारी कर दी है। टर्म-एक के एग्जाम जहां जिले के 43 केंद्रों पर आर्गनाइज हुए थे। वहीं दूसरे टर्म का एग्जाम 30 सेंटर पर होगा। कोरोना का केस कम होन के बाद बोर्ड ने सेंटर के नाम तय कर सूची जिला कोआर्डिनेटर को भेज दी है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इतने ही सेंटर पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के एग्जाम लिए जाएंगे।

शामिल होंगे 25 हजार स्टूडेंट्ससीबीएसई बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल के 15 व इंटर के 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगें। यानी हाई स्कूल इंटर मिलाकर कुल 25 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। हर एग्जाम रूम में एक पर्यवेक्षक रहेंगे। सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल का एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा। वहीं, 12वीं का एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। सभी एग्जाम आफलाइन माध्यम से सेंटर पर आयोजित किए जाएंगे।नकलविहीन व शुचितापूर्ण एग्जाम कराने के लिए बोर्ड ने 30 सेंटर की सूची फाइनल कर दी है। फस्र्ट टर्म से कितने मॉक्र्स लिए जाएंगे, ये डिसिजन सेकेंड टर्म के एग्जाम के बाद लिया जाएगा।- अजीत दीक्षित, जिला कोआर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्डएग्जाम की तैयारी तो सभी स्टूडेंट कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में इस बात को लेकर सस्पेंस जरूर है कि उन्हें दोनों टर्म से कितने-कितने मॉक्र्स दिए जाएंगे। बोर्ड ने अभी ये तय नहीं किया है कि दोनों टर्म से कितने माक्र्स दिए जाएंगे।- राजकुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रैम्पस

Posted By: Inextlive