-सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को वेबकास्टिंग के दिए निर्देश

-प्रिंसिपल और टीचर्स ने समझा एग्जाम का रूल

GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इसमें सबसे जरूरी बात कैंडिडेट्स को ये ध्यान देना है कि वे अपने सेंटर्स पर समय से पहुंचे। 10 बजे के बाद किसी भी कैंडिडेट्स को इंट्री नहीं मिलेगी। ऐसा सीबीएसई बोर्ड का निर्देश है। सोमवार को वेब कास्टिंग के जरिए एग्जाम से संबंधित कई अहम बातें बोर्ड ने स्कूल प्रिंसिपल्स और टीचर्स से शेयर की। जिसको सभी सीबीएसई बोर्ड स्कूल्स को फालो करना होगा।

सभी स्कूलों में हुई वेब कास्टिंग

गोरखपुर के सभी स्कूलों में 10.30 बजे वेब कास्टिंग शुरू हुई, जो ढ़ाई घंटे मतलब 1 बजे तक चली। इसके लिए सभी सीबीएसई बोर्ड स्कूलों में प्रोजेक्टर, साउंड और संबंधित अन्य चीजों की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी। इसमें 9 वीं से लगाए 12वीं तक के टीचर्स मौजूद रहे। खासतौर से जिनकी बोर्ड एग्जाम में ड्युटी लगाई गई है। वे इसमें शामिल हुए। इस दौरान बोर्ड ने एग्जाम को सही ढंग से कराने के लिए कई बातें बताई।

इन प्वाइंट पर स्कूल करें फोकस

- 10 बजे के बाद कैंडिडेट्स का एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं होगा

-आंसर लिखने के लिए नीले रंग के बाल या जेल पेन का करें यूज।

-8 डिजिट अंको के रोल नंबर को भरने का तरीका बताया।

-कैंडिडेट्स को साफ-सुथरे स्कूल ड्रेस के साथ एग्जाम सेंटर्स पर आना है।

- कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर लिखे वस्तुओं के अलावा अन्य वस्तुएं नहीं लानी है।

-आंसर सीट पर व्हाइटनर का यूज कतई नहीं करना है।

-पैरेंट्स एक दिन पहले ही एग्जाम सेंटर देख लें।

-कैंडिडेट्स को अपने तय जगह पर ही बैठना है।

-सेंटर पर एग्जाम के दौरान कोई शोर ना हो।

-कैंडिडेट्स को आंसर सीट के दोनों तरफ लिखना है।

-आंसर सीट में रोल नंबर व क्वेश्चन पेपर कोड ध्यान से भरें।

-आंसर सीट में नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी लिखना मना है।

-एग्जाम के दौरान किसी भी बाहरी का प्रवेश सेंटर के अंदर वर्जित है।

-एग्जाम में सेंटर सुप्रीटेंडेंट के अलावा कोई और मोबाइल नहीं यूज कर सकता है।

-आसंर सीट को किसी भी तरफ से फाड़ना या मोड़ना नहीं है।

सिटी में सीबीएसई बोर्ड स्कूल्स-102

कैंडिडेट्स इंटर का एग्जाम देंगे-8900

कैंडिडेट्स का हाई स्कूल का एग्जाम देंगे- 10 हजार करीब

सिटी में एग्जाम के लिए बनाए गए सेंटर्स- 26

Posted By: Inextlive