सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने कई दिन की अटकलों को शुक्रवार को विराम दे दिया. कई दिनों से 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को दोपहर बाद अचानक चौंका दिया. दो बजे हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हुआ तब तक सभी स्टूडेंट्स अपने घर पर पहुंच गए थे. वहीं स्कूलों में टीचर्स वेबसाइट पर रिजल्ट सर्च कर रहे थे. हाईस्कूल में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की अवंतिका बरनवाल 99.4 परसेंट और हिमांशु यादव ने 99 परसेंट माक्र्स लाकर टीचर्स और परिवार का सिर सम्मान से ऊंचा किया. जबकि माउंट लिट्रा जी स्कूल के रेवंत कुमार राय ने 99 और जीडी गोयनका के श्रेयांश शुक्ला ने भी 99 परसेंट नंबर हासिल किए.


गोरखपुर (ब्यूरो).एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, माउंट लिट्राजी स्कूल और जीडी गोयनका स्कूल के बच्चों ने 99 और इससे अधिक नंबर हासिल कर अपना परचम लहराया। अचानक आया रिजल्टशुक्रवार को बोर्ड ने दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर सभी स्टूडेंट्स और स्कूलों को चौंका दिया। अचानक आए रिजल्ट से घबराए स्टूडेंट्स घर पर वेबसाइट खोलकर बैठ गए। काफी देर नेटवर्क ने परेशान किया। काफी मशक्कत के बाद बच्चे रिजल्ट देख पाए। 13 हजार स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम


हाईस्कूल का एग्जाम 26 अप्रैल को स्टार्ट होकर 24 मई को समाप्त हुआ। हाईस्कूल एग्जाम में गोरखपुर के 123 स्कूलों के 13 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। एग्जाम पहले समाप्त हुआ, इसलिए ये कयास लगाया जा रहा था कि हाईस्कूल का रिजल्ट भी पहले आ जाएगा। यहां तक हाईस्कूल की कॉपियां भी पहले जांच ली गई थीं, लेकिन हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट एक ही दिन शुक्रवार को बोर्ड ने जारी कर दिया। स्कूलों में मना जश्न

शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्कूलों में जश्न का माहौल दिखा। सफलता पाने वाले बच्चे टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ खूब सेल्फी लिए। सबसे पहले बच्चों ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे स्कूल रवाना हुए। वहां टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बच्चों की फोटों शेयर कर लोग बधाई देते रहे। वहीं स्कूल डायरेक्टर अपने स्कूल के टॉप बच्चों की लिस्ट तैयार कर उन्हें बाद में सम्मानित भी करेंगे। इसके लिए भी शुक्रवार को प्रोग्राम तय हो गया।

Posted By: Inextlive