तमाम अटकलों के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया. हाई स्कूल के स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे बोर्ड ने अचानक इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसके बाद स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स बोर्ड की वेबसाइट खंगालने लगे. वहीं इंटर के स्टूडेंट्स घर पर अपना रिजल्ट देख रहे थे. दोपहर 12 बजे तक जो रिजल्ट की जानकारी मिली है एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मैथ्स से पढऩे वाली प्रगति अग्रवाल को 99.4% मिले हैं. प्रगति को 500 में 497 नंबर मिले हैं. जिसे जिले में सबसे अधिक नंबर बताया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).ये बता दें कि गोरखपुर में कुल 123 सीबीएसई स्कूल हैं। जिनके दस हजार बच्चों ने इंटर का एग्जाम दिया है। अधिकतर स्कूलों का रिजल्ट सौ परसेंट गया है। कई अन्य स्कूल अभी बच्चों ने नंबर चेक करवा रहे हैं। दोपहर बाद तक इंटर के नंबर क्लियर हो जाएंगे।दो बजे आएगा हाई स्कूल का रिजल्टसुबह इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर होने के थोड़ी ही देर बात एक और सूचना आई कि दो बजे हाई स्कूल के भी रिजल्ट जारी हो जाएंगे। इसके बाद से ही सभी स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट खोलकर बैठे हुए हैं। दोपहर दो बजे के बाद वेबसाइट पर हाई स्कूल का रिजल्ट शो करने लगेगा। गोरखपुर में हाई स्कूल में 13 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिनका रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।

Posted By: Inextlive