सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के टर्म 2 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया. साथ ही बोर्ड ने कंपार्टमेंटल एग्जाम माक्र्स वेरिफिकेशन री-इवैल्युएशन और फोटोकॉपी के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने रेग्युलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी सूचना बुधवार को जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए 30 जुलाई तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).लेट फीस के साथ 31 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तीस जुलाई तक आवेदन 300 रुपए और इसके बाद लेट फीस के साथ 2 हजार रुपए लगेंगे। 10वीं और 12वीं में जो स्टूडेंट्स बोर्ड की साल 2022 का एग्जाम दिया था और कंपार्टमेंट घोषित किए गए। वो एक या दो विषय में अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे रेग्युलर स्टूडेंट जो अंडर इंप्प्रुवमेंट परफॉर्मेंस हैं वो भी एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम टर्म 2 के सिलेबस के आधार पर होंगे। सीबीएसई की वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया गया है। पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर मौजूद है।परीक्षा संगम के जरिए जमा होगा एलओसी
बोर्ड ने कहा कि कंपार्टमेंट एग्जाम और इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस के लिए 10वीं और 12वीं के लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स की सूची ऑनलाइन जमा होगी। इसके लिए स्कूल परीक्षा संगम में दिए गए लिंक के जरिए एलओसी जमा करेंगे। जो भी स्टूडेंट्स रेगुलर कैटेगरी में आते हैं उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए स्कूलों को सूचना देनी है। साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वो ऐसे स्टूडेंट्स से संपर्क करें और उन्हें एग्जाम से जुड़ी सूचना दें। इस एग्जाम में उन स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा, जिन्होंने 2021 के पहले मौके और टर्म 2 साल 2022 के एग्जाम में भी सफलता नहीं पाई है। उन्हें ये तीसरा मौका बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स प्राइवेट स्टूडेंट्स के तौर पर एग्जाम फॉर्म भरेंगे।आंसर बुक के लिए 9 अगस्त तक करें आवेदनसीबीएसई के 10वीं और 12वीं के टर्म टू के माक्र्स इवैलुएशन के आवेदन की डेट 28 जुलाई को खत्म हो गई। इसमे प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपए लगे। वहीं इवैलुएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए 8 और 9 अगस्त को आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आंसर बुक 500 रुपए लगेंगे। वहीं री-इवैलुएशन के लिए 13 और 14 अगस्त को आवेदन करने का समय होगा। प्रत्येक सवाल 100 रुपए का शुल्क लगेगा। सारे आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे।सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर कंपार्टमेंटल एग्जाम के आवेदन की डेट डिक्लेयर कर दी है। निर्धारित डेट पर स्टूडेंट्स आवेदन करें, नहीं तो लेट फीस भरनी पड़ेगी।- अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive