सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने टीचर पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन टीचर्स को हर हाल में 20 जून तक करना है. दस साल पुराने टीचर ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन करेंगे. इस बार देशभर से 32 टीचर्स का सेलेक्शन किया जाएगा. जो टीचर इसमे सेलेक्ट होंगे उन्हें 5 सितंबर को टीचर्स डे पर सम्मानित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर लिंक दिया है. उसी लिंक पर जाकर टीचर्स को आवेदन करना है. टीचर्स का सेलेक्शन उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा. 100 में जिन्हें सबसे अधिक नंबर मिलेंगे उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. पुरस्कार के लिए प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के टीचर्स सेलेक्ट होंगे. इसके अलावा देशभर से पांच प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया जाएगा. प्रिंसिपल भी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).बोर्ड इस बार सब्जेक्टवाइज भी टीचर्स को सम्मानित करने जा रहा है। इसमें भाषा के भी टीचर शामिल हैं। इसके अलावा भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, भौतिकी, शारीरिक शिक्षा आदि विषय शामिल हैं। बोर्ड की ओर से सब्जेक्टवाइज टीचर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। इसके अलावा वाइज प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive