गोरखपुर में अब चौराहों और गलियों मोहल्लों को गोद लेने के लिए मोटीवेट किया जाएगा. इनको चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगवाने के लिए पुलिस मोटीवेट करेगी. ऐसा करने वालों के घर पुलिस का बैंड बजाया जाएगा. साथ ही खुद पुलिस बैंड के साथ उनके घरों पर पहुंचेंगे और माला पहना कर सम्मानित करेंगे. यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग सम्मान पाने के लिए आगे आएं और चौराहों गलियों मोहल्लों को गोद लेकर सीसीटीवी लगवाएं. जिससे अपराध पर लगाम लगाने और क्राइम के बाद अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को मदद मिले.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि एक अभियान चलाकर जोन के 11 जिलों गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के हर चौराहों, गलियों, मोहल्लों में सीसीटीवी लगवाया जा रहा है। इसमें उन शहरों के जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, कोचिंग संचालक, व्यापारी से मदद ली जा रही है। वे गोद लेकर चौराहे पर सीसीटीवी लगवा रहे हैं। एडीजी ने अब गोद लेकर सीसीटीवी लगवाने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए उनके घर पर पुलिस बैंड बजवाने के साथ ही खुद पहुंचने का फैसला किया है, ताकि उनके सम्मान को देखकर और लोग आगे आएं। अपराध करने के बाद भाग नहीं पाएगा अपराधी
एडीजी का मानना है कि पहले की अपेक्षा वर्तमान में शहरी क्षेत्र में ज्यादातर दुकानदारों, गृहस्वामियों ने अपने घरों और दुकानों के बाहर कैमरा लगवाया है। साथ ही आईटीएमएस के तहत भी लगभग 1000 से अधिक गोरखपुर जैसे बड़े शहर में चौराहों पर कैमरे लगे हैं। जिसकी मदद पुलिस को मिल रही है। लेकिन यह नाकाफी है। अभी भी कई गलियां, मोहल्ले, देहात के क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे से लैस नहीं हुए हैं। जिससे पुलिस को क्राइम के बाद अपराधियों को पकडऩे में दिक्कत आती है। उनका कहना है कि जब चारों तरफ चाहे वह गली हो, चौराहा हो, मोहल्ला हो, गांव हो कैमरा होगा तो अपराधी भी अपराध करने से हिचकिचाएगा। अगर उसने कोई वारदात कर भी दिया तो उसे आसानी से कैमरों की मदद से पकड़ा जा सकता है।एक चौराहे पर खर्च होंगे करीब 50 हजारएडीजी ने बताया कि एक चौराहे को सीसीटीवी से लैश करने पर करीब 50 हजार रुपए खर्च होंगे। इस लिए शहर के व्यापारियों आदि से मदद ली जाएगी। पहले से भी कुछ व्यापारियों ने कुछ चौराहों को गोद लेकर कैमरे लगवाए हैं, लेकिन बैंड उनके घर पर नहीं बजेगा। यह केवल त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरा लगवाने वालों के घर पर बजेगा। जोन के सभी जिलों को सीसीटीवी से लैस करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और पुलिस की मदद करें इसलिए उनके सम्मान के लिए बैंड बजवाने का निर्णय लिया गया है। ताकि अपराध और अपराधियों दोनों पर प्रभावी लगाम लग सके।- अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive