महिला अस्पताल में इंतजामों की निगरानी प्रशासन ने शुरू कर दी है. शुक्रवार को इंतजामों की जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह महिला अस्पताल पहुंचे. उनके पहुंचने पर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. करीब आधे घंटे की जांच के दौरान जिम्मेदारों के हाथ-पांव फूलने लगे. उन्होंने बारी-बारी से जिम्मेदारों से पूछताछ कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.


गोरखपुर (ब्यूरो)। महिला अस्पताल में पेशेंट्स के साथ दुव्र्यवहार और बदइंतजामी का मामला सामने आया है। जिसके बाद डीएम ने सितंबर में अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। खामियों को पाकर उन्होंने जिम्मेदारों की क्लास लगाई थी। जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए थे।तीन सदस्यीय कमेटी गठितडीएम ने इसके लिए सीडीओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3.30 बजे मुख्य विकास अधिकारी अपने मातहत राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल और मुन्ना बाबू के साथ अस्पताल की एसआईसी डॉ.नीना त्रिपाठी के कार्यालय में पहुंच गए। सीडीओ के पहुंचने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। सीडीओ ने अस्पताल की साफ-सफाई, फाइलों का रख-रखाव, दवाओं व जरूरी उपकरणों की उपलब्धता, एबीजी मशीन की बारीकियों से पड़ताल की।देर शाम तक खंगालते रहे फाइल
मुख्य विकास अधिकारी करीब आधे घंटे बाद अस्पताल से चले गए। हालांकि उनके साथ आए दोनों राजस्व निरीक्षक देर शाम तक एसआईसी कार्यालय में फाइलों को खंगालते रहे। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ। एके त्रिपाठी, क्वालिटी मैनेजर डॉ। कमलेश, हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive