गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के भगवानपुर में स्थापित होने वाले प्लास्टिक पार्क को केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से अंतिम अनुमोदन मिल गया है. बुधवार को अनुमोदन पत्र भी जारी हो गया. पार्क का निर्माण कार्य तीन महीने में हर हाल में शुरू करना होगा. ऐसा न करने पर परियोजना निरस्त हो सकती है. गीडा ने समय से निर्माण कार्य शुरू कर छह महीने के भीतर भूखंडों का आवंटन करने शुरू करने की कार्ययोजना बनाई है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर गांव में करीब 88 एकड़ भूमि पर प्लास्टिक पार्क विकसित किया जागएा। इसपर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्लास्टिक पार्क के भूमि विकास एवं आधारभूत संरचना (भूमि मूल्य के अतिरिक्त) पर 69.58 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 34.79 करोड़ रुपए केंद्र सरकार एवं 34.79 करोड़ रुपए पार्क के लिए गठित होने वाले स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) को वहन करना है। एसपीवी में गीडा की भी हिस्सेदारी होगी। एसपीवी गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीन महीने में निर्माण शुरू न करने पर प्लास्टिक पार्क का स्थान बदलने पर विचार किया जाएगा। इस परियोजना के लिए गीडा को की प्रमोटर बनाया गया है।इन मदों में खर्च होगी धनराशिसड़क: 8.69 करोड़नाले एवं पुलिया: 2. 58 करोड़जलापूर्ति, ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल एवं पंप: 5.71 करोड़वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट : छह करोड़


पावर सप्लाई एवं सब स्टेशन : 16.52 करोड़

चहारदिवारी-2.30 करोड़एडमिन बिल्डिंग: 5. 97 करोड़प्लांट एवं उपकरण: 10 करोड़

प्लास्टिक पार्क के अंतिम अनुमोदन का पत्र केंद्र सरकार की ओर से जारी हो गया है। तीन महीने में निर्माण शुरू किया जाएगा और छह महीने में भूखंडों का आवंटन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। दो साल में पार्क का काम पूरा करना होगा। इसे निर्धारित समय से पूरा कर लिया जाएगा।पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा

Posted By: Inextlive