स्टेट गवर्नमेंट की अवेटेड स्कीम इलेक्ट्रिक बसों का गोरखपुर में संचालन जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से खटाई में पड़ता नजर आने लगा है. महेसरा चार्जिंग बस स्टेशन अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका है. अभी तक न तो पीएमआई का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है और कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस बिल्डिंग की फिनिशिंग-इंटरलॉकिंग की कार्य कंप्लीट नहीं कर सकी है. नगर निगम 250 मीटर की सड़क तक नहीं बना सका. यह सब तब है जब 26 सितंबर को पीएम मोदी को इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखानी है. अधूरे चार्जिंग स्टेशन को अधिकारी 25 सितंबर को हैंडओवर करने की तैयारी में हैं. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए तैयारियों की असलियत सामने आ गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुराइट्स के लिए इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी है। कई रूट पर बसें चलेंगी। इसके लिए महेसरा के पास 6246 वर्ग मीटर एरिया में चार्जिंग बस स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके लिए शासन ने सीएंडीएस (जल निगम) को 11.43 करोड़ रुपए जारी किए थे। इसमें 5.59 करोड़ रुपए बिजली कनेक्शन में खर्च होंगे। गवर्नमेंट ने 30 जुलाई 2021 तक कार्य पूरा करने की डेट फाइनल की थी, लेकिन बाउंड्रीवॉल और बिल्डिंग ही खड़ी हो सकी। फिनिशिंग का कार्य पूरा नहीं हो सका। परिसर में इंटरलॉकिंग का काम अधूरा


दैनिक जागरण आईनेस्क्ट रिपोर्टर को निर्माणाधीन महेसरा चार्जिंग बस स्टेशन के सुपरवाइजर ने बताया, अभी बिल्डिंग में वायरिंग, दरवाजा और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसमें एक हफ्ते का समय लग सकता है। वहीं, परिसर में बोरिंग का काम किया जा रहा है इसमें भी तीन से चार दिन लगेंगे। इतना ही नहीं इंटरलॉकिंग का कार्य भी अधूरा है। जबकि सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर का दावा है कि 25 सितंबर तक पूरी बिल्डिंग हैंडओवर कर दी जाएगी। पिछडी पीएमआई, चार्जिंग प्वाइंट का काम अधूरा

इलेक्ट्रिक सबस्टेशन ट्रेंच के जरिए चार्जिंग प्वाइंट का कार्य पीएमआई कंपनी कर रही है, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से चार्जिंग ट्रेंच का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नगर आयुक्त कार्य में देरी पर कंपनी को नोटिस दे चुके हैं। कंपनी के साइट इंचार्ज पवन कुमार ने बताया, 28 सितंबर तक चार्जिंग ट्रेंच और चार्जिंग प्वाइंट का कार्य पूरा करने की लास्ट डेट हैं। उधर चार्जिंग प्वाइंट के लिए गढ्डा खोदकर सरिया डाल कर सिविल का कार्य किया जा रहा है। परिसर में चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा है। ऐसे में समय से पहले कार्य पूरा होते नहीं दिख रहा है। कंपनी का दावा है, 5 दिन के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद चार्जिंग के उपकरण लगा दिए जाएंगे। 98 लाख से बनेगी 250 मीटर सड़क इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन परिसर से लेकर मेन रोड तक 98 लाख नगर निगम 250 मीटर सड़क निर्माण करा रहा है, लेकिन बारिश के चलते मिट्टी दलदल हो चुकी है। अभी जेसीबी से खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है। नगर निगम के जेई का दावा है कि चार दिन के अंदर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। बारिश की वजह पानी भर जाने की वजह से दिक्कत हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द कार्य पूरा करवा लिया जाए। इसके लिए अतिरिक्त मजदूर और संसाधन लगाए गए हैं।

लाइन का कार्य पूरा, ट्रांसफार्मर का पता नहीं इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन के लिए विकास नगर से स्टेशन तक 11 हजार की हाइटेंशन लाइन का कार्य चल रहा है। बिजली का काम अंतिम चरण में है, लेकिन अभी ट्रांसफार्मर का पता नहीं है। प्राइवेट बिजली कर्मी का कहना है कि बिजली का काम लगभग पूरा है लेकिन सीएंडडीएस को ट्रांसफार्मर लगवाना है। अभी ट्रांसफार्मर नहीं आया है। ट्रांसफार्मर आने के बाद ही सप्लाई चालू हो पाएगी। चार्जिंग बिल्डिंग का चल रहा काम -वायरिंग -फिनिशिंग -दरवाजा -बोरिंग -पेंटिंग -इंटरलॉकिंग का काम अधूरा पैसा पूरा फिर भी काम अधूरा - शहर में दौडऩे वाली 25 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग निर्माण के लिए शासन की तरफ से 11.43 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।-जिसमें से 9.09 करोड़ रुपए कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को दिए जा चुके हैं। -चार्जिंग स्टेशन निर्माण पर करीब 8 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं-बिल्डिंग निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि 15 दिसंबर 2020 है। कार्य पूरा करने की लास्ट डेट जुलाई 2021 थी लेकिन इस दौरान काम पूरा न हो पाने की वजह से 26 सितंबर 2021 डेट कर दी गई।-कार्यदायी संस्था और पीएमआई के बीच समन्वय न किए जाने के कारण प्रगति शून्य है।
- अफसरों की फटकार के बाद काम में तेजी, लेकिन अभी भी कई अधूरे कार्य। इलेक्ट्रिक बसों के लिए बिल्डिंग तैयार है। वायरिंग, दरवाजा अन्य कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। पीएमआई चार्जिंग प्वाइंट का काम कर रही है। जिसकी वजह से इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर 25 सितंबर तक बिल्डिंग हैंडओवर कर दी जाएगी। केएम सिंह, आई यूनिट 42 सीएंडडीएस इलेक्ट्रिक सब स्टेशन ट्रेंच और चार्जिंग प्लाइंट का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसके लिए अतिरिक्त मजूदर लगाए गए हैं। 28 सितंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा। पवन कुमार, साइट इंचार्ज, पीएमआईgorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive