- सिराथू और सुजातपुर स्टेशन के बीच हुआ हादसा

- दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, पैसेंजर्स करते रहे सलामती की दुआ

GORAKHPUR: गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरीचौरा एक्सप्रेस के इंजन में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही पैसेंजर्स घबरा गए। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने दूसरा इंजन लगवाकर ट्रेन को रवाना किया।

धू-धू कर जला इंजन

ये हादसा सुबह करीब 9.30 बजे सिराथू व सुजातपुर स्टेशन के बीच में हुआ। चलती ट्रेन के इंजन से अचानक धुंआ निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। देखते ही देखते इंजन धू-धू कर जलने लगा। तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई। इस बीच पैसेंजर्स में इस बात की भी अफवाह फैल गई कि पूरी ट्रेन में आग लग गई है। इंजन से धुंआ निकलता देख लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान करीब दो घंटे ट्रेन के खड़े रहने से दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित रहा। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेंस को अन्य स्टेशनों पर ही खड़ा कर दिया गया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, अधिकारियों का मानना है कि तकनीकी खराबी आ जाने से इंजन काफी हीट हो गया जिस कारण आग लगी।

Posted By: Inextlive