आरोग्यधाम सोनबरसा में स्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संचालन के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनाया गया है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो। यूपी सिंह को प्रति कुलाधिपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ। अतुल वाजपेयी विवि के पहले कुलपति और महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूसड़ के प्राचार्य डॉ। प्रदीप कुमार राव पहले कुलसचिव बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इसी सेशन से अध्ययन की तैयारी

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ। राव ने रविवार को बताया कि परिनियमावली तय करने के लिए विवि की पहली कार्य परिषद की बैठक 24 जून को प्रशासनिक भवन के सभागार में होगी। कार्य परिषद के लिए नामित सभी सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। कार्य परिषद की बैठक के साथ ही विवि के संचालन की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इसी सत्र से विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन-अध्यापन शुरू करने की तैयारी है। करीब 200 एकड़ में अत्याधुनिक संसाधनों के साथ स्थापित होने वाले इस विवि में विद्याíथयों को बाजारोन्मुखी और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का विकल्प तो मिलेगा ही, साथ ही शोधाíथयों को शोध के लिए संसाधनयुक्त एक और केंद्र मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive