शहर के सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बुधवार को दस दिवसीय समर समर कैंप का समापन हो गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम राजस्व सुशील कुमार गोंड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दस दिवसीय यह शिविर में बच्चों ने काफी कुछ सीखा. यह उनके विकास में मील का पत्थर साबित होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर धर्मप्रांत के धर्म अध्यक्ष थामस थिरुटीमट्टम ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.इस दौरान बच्चों द्वारा कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का संचालन भी बच्चों ने ही किया। अंत में समर कैंप में शामिल सभी बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के बैंड के बच्चों ने राष्ट्रगान बजाकर किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर बेनी, उप प्रिंसिपल फादर जस्टिन, कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ। रोजर और सिस्टर अर्पणा समेत सभी पेरेंट्स, टीचर्स व बच्चे मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive