क्रिसमस सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को गिफ्ट देने की तैयारी भी लोगों के साथ ही मार्केट में भी नजर आने लगी है. क्रिसमस को लेकर बाजारों में इस बार खास तैयारी है. लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए काफी अट्रैक्टिव गिफ्ट्स मार्केट में अवेलबल हैं जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।क्रिसमस में घर सजाने के लिए जहां वॉल डेकर लोगों के लिए इस बार खास है, वहीं घरों में आईफिल टावर भी सजा सकेंगे। यूनीक और स्मॉल साइज के टावर लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। हैंडमेड गिफ्ट्स की है डिमांडइस बार क्रिसमस में हैंडमेड गिफ्ट्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है। घर को डेकोरेट करने के लिए भी लोग हैंडमेड आइट्म्स को परचेज कर रहे हैं। गिफ्ट में जीसस की स्टेच्यू, आईफिल टावर के साथ ही टेबल लैंप, कैंडिल, वॉल डेकर, विम चाइम लोगों की पहली पसंद है। क्रिसमस ट्री तो हमेशा ही खास रहता है, इसे और भी खास बनाने के लिए लोग यूनीक और अट्रैक्टिव गिफ्ट की तलाश में लगे हैं।रेट लिस्टजीसस स्टेच्यू - 50 से 500 रुपएक्रिसमस ट्री - 80 से 2000 रुपएआईफिल टावर - 400 रुपएऐमोना थैरोपी - 300 से 800 रुपए


विम चाइम - 250 से 650 रुपएटेबल लैम्प - 500 से 2000 रुपए वॉल डेकर - 50 से 25,000 रुपए सैंटा क्लॉज ड्रेस - 500 से 2000 रुपए बियर्ड और हेयर - 200 रुपए बुके - 50 से 1500 रुपए कैंडिल - 70 से 800 रुपए

क्रिसमस के लिए तैयारी शुरु हो गई है। अभी घर डेकोरेट करने के लिए वॉल डेकर और टेबल लैंप लाए हैं। आईफिल टावर भी काफी अच्छा है। इस बार मार्केट में गिफ्ट्स की काफी वेराइटी है। मुस्कान जायसवाल, नंदा नगरगिफ्ट देने के लिए हैंडमेड आइट्म काफी अच्छे हैं। इसमें थोड़ी यूनीकनेस होती है। घर डेकोरेशन के लिए टेबल लैंप और वॉल डेकर बेस्ट है। घर सजाने के लिए खास चीजें नजर आ रही हैं।प्राची सिंह राजपूत, तारामंडलअभी जीसस का स्टेच्ययू काफी बिक रहा है। वहीं घर डेकोरेट करने के लिए क्रिसमस ट्री, वॉल डेकर, टेबल लैंप और आईफिल टावर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गार्गी गर्ग, सोचोको

Posted By: Inextlive