एनईपी 2020 को लागू करने के लिए सभी बोर्ड ने कमर कस ली है. इसी क्रम में सीआईएससीई स्कूलों के कॅरिकुलम में फाइनेंशियल एजुकेशन को शामिल करने के लिए प्रिंसिपल कॉन्क्लेव ऑर्गनाइज कर रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीआईएससीई राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफई) जोन वाइज अलग-अलग प्रिंसिपल कॉन्क्लेव ऑर्गनाइज की जा रही है। कांउसिल ने नार्थ और वेस्ट जोन के लिए 8 अगस्त डेट भी डिसाइड कर दी है। 9 को सुबह 10 से 12 बजे तक कॉन्क्लेव में पिं्रसिपल को फाइनेंशियल एजुकेशन के बारे में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूलों को भेजी गई हार्ड कॉपी
एक मई को सीआईएससीई स्कूलों को ऑनलाइन फाइनेंशियल लिट्रेसी की हैंडबुक भी भेजी गई। जिसमें फाइनेंशियल एजुकेशन के बारे में विस्तार से दिया गया है। हैंडबुक को सीआईएससीई ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अर्जुन वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि स्टूडेंट अब स्कूल में ही फाइनेंसियल की पढ़ाई भी कर सकेंगे। ये उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। एनईपी 2020 में इन बातों का जिक्र है। एनईपी 2020 को स्कूलों में लागू करने के लिए लगातार काउंसिल ट्रेनिंग करा रहा है। इन टॉपिक पर होगी ट्रेनिंग- डाक्यूमेंट के बारे में- नेशनल स्ट्रेटजी फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन- वाट इज फाइनेंशियल लिट्रेसी- वाई इज फाइनेंशियल लिट्रेसी इंपॉर्टेंट फॉर चिल्ड्रेन- रोल ऑफ स्कूल्स इन इनकैलकुलेेटिंग फाइनेंस लिट्रेसी- इंट्रीगेंटिंग फाइनेंशियल लिट्रेसी इन स्कूल कॅरिकुलम- एक्सएंप्लर प्रोजेक्ट्स एक्टिीविटीज

Posted By: Inextlive