महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोलघर कार्यक्रम का आयोजन होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्हीकल के अलावा किसी को आवागमन नहीं करने दिया जाएगा. एसपी ट्रैफिक इन्दु प्रभा सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। - असुरन से काली मंदिर की तरफ आने वाले तीन पहिया/चार पहिया वाहन काली मंदिर से डायवर्जन कर पुलिस लाइन तिराहा रोडवेज तिराहा, सीएस चौराहा होकर जाएंगे। गणेश चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।-टीपी नगर से बेतियाहाता की तरफ से शास्त्री चौक कचहरी की तरफ आने वाले तीन पहिया /चार पहिया वाहन शास्त्री चौराहा से डायवर्ट होकर, छात्रसंघ भवन से होते हुए जाएंगे। - शास्त्री चौक से कचहरी चौक और अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे यह वाहन अम्बेडकर चौक से छात्रसंघ होते हुए जाएंगे।- जीएम पोस्ट आफिस तिराहा से हरिओम नगर की तरफ आने वाले तीन पहिया / चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, यह वाहन सिटी माल, सीएस चौराहा होते हुए जाएंगे।- विश्वविद्यालय मुख्य गेट से हरिओम नगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे यह वाहन सीएस चौराहा/छात्रसंघ भवन होते हुए जाएंगे।
- ट्रांसफार्मर तिराहा (आरटीओ तिराहा) की तरफ से हरिओम नगर की तरफ आने वाले तीन पहिया /चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, यह वाहन सीएस चौराहा / छात्रसंघ भवन ओर जाएंगे।-टाउनहाल की तरफ से कचहरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन तमकुही की तरफ प्रतिबन्धित रहेगें, यह वाहन कचहरी चौराहा से डायवर्ट होकर शास्त्री चौराहा होते हुए जाएंगे।

Posted By: Inextlive