Gorakhpur : एक साल पहले अक्टूबर 2012 सिटी की हिस्ट्री में ऐसा दिन जब सूबे के मुखिया ने स्टूडेंट्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया. यह तोहफा सिर्फ सिटी के ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के स्टूडेंट्स के लिए किसी बड़े ख्वाब को पूरा होने जैसा ही था. इन सबके बीच एमएमएमइसी की यह उम्मीद कि सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें एक साल पहले इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का जो तोहफा दिया था उसकी शुरुआत भी उन्हीं के हाथों से हो सिर्फ उम्मीद ही रह गई. उनकी उम्मीदों को पंख नहीं लग सके और इसकी शुरूआत सूबे के मुखिया के हाथों नहीं हो सकी.


बिल्डिंग का हुआ शिलान्यासइंजीनियरिंग कॉलेज को इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी बनाने की नींव भले ही सीएम के हाथों न हुई हो। लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज में कई नई बिल्डिंग्स का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम अखिलेश यादव के हाथों ही हुआ। प्रोग्राम में स्पीच के बाद सीएम अखिलेश यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस की एमबीए बिल्डिंग का लोकार्पण के साथ एडवांस स्ट्रक्चरल लैब, डॉ। आरएमएल हॉस्टल और आईटीआरसी बिल्डिंग का एक्सटेंशन का शिलान्यास शामिल है। इन सभी की लागत 425 लाख रुपए हैं।मालवियंस ने सीएम को दिया मोमेंटोएक तरफ जहां डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सीएम का वेलकम फूल और बुके देकर किया, वहीं दूसरी ओर मालवियंस ने भी सीएम को मोमेंटो देकर उनका वेलकम किया। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। जेपी सैनी, केजी उपाध्याय ने बुके भी देकर सीएम का वेलकम किया।

Posted By: Inextlive