Gorakhpur में सीएम ने मीडिएटर्स के चक्कर में न पडऩे की सलाह देते हुए कहा.... 'आवास मिलेगा धोखा नहीं'
सीएम ने कहा कि बिना धोखेबाजी होने वाला विकास ही वास्तविक होता है. विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए यह भी जरूरी है कि लोग किसी के बहकावे में न आएं.
गोरखपुर (ब्यूरो)।आवास, जमीन के लिए किसी मीडिएटर की चक्कर मे पडऩे की बजाय जीडीए से संपर्क करें। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सबको जरूरत के मुताबिक आवास मिले और किसी के साथ धोखा भी न हो। यह सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह मंगलवार को गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी की लांचिंग करने के बाद लोगों से रूबरू थे। इस दौरान उन्होंने 3838 करोड़ रुपए की 172 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एक दौर वह भी था जब जनता पांच-दस लाख रुपए की सड़क बनने पर खुश होकर उसी को नियति मान लेती थी। आज एक साथ हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत होती है। यह हमारे सामथ्र्य को प्रदर्शित करता है। साथ ही रोजगार की संभावनाओं को भी आगे बढ़ाता है।अब नजर आएगा नया गोरखपुर
सीएम ने सभी को वासंतिक नवरात्र एवं श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर बदलने लगा है। लोगों को जल्द ही यह एक नए गोरखपुर के रूप में नजर आएगा। यहां एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। 14 फ्लाइट से संख्या और बढऩे वाली है। चौड़ी सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, फोरलेन, सिक्सलेन, शहर के चारों तरफ रिंग रोड जैसी परियोजनाएं विकास को और आगे ले जाने में सफलता दिलाएंगी। रामगढ़ताल और चिडिय़ाघर का तो कहना ही क्या। शहर सुंदर और आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए ऐसी कई परियोजनाएं आएंगी। वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौधरोपण भी किया। कहा कि नए गोरखपुर में रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट जैसा विकसित होने जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर वेटिंग एरिया व कैंटीन भी एयरपोर्ट जैसी बेहतरीन होंगे। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर 71 दिव्यांगजन को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल भी डिस्ट्रिब्यूट की। गोरखपुर में यूज होगा गोरखपुर का पैसासीएम ने कहा कि नए गोरखपुर के लिए अभी और कई कार्यक्रम होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी गोरखपुर के लिए हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यहां नए होटल्स आ रहे हैं, बड़े अस्पताल बन रहे हैं, नए उद्योग लग रहे हैं, नई टाउनशिप बस रही है। इन सबके साथ जरूरी है कि यहां ऐसे संस्थान भी खुलें जहां से स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों से जुड़कर युवा को यहीं नौकरी व रोजगार मिल सके। जब यहां के युवा को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, यहीं रोजगार मिल जाएगा तो गोरखपुर का पैसा गोरखपुर में ही यूज होगा। खोराबार टाउनशिप हाईलाइट्स -
- सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार टाउनशिप कुल 109.25 एकड़ में विकसित होगी। - इसमें विभिन्न श्रेणी के 692 प्लॉट, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 प्लॉट, ईडब्लूएस/एलआईजी के लिए एक प्लॉट की व्यवस्था की गई है। - बहुमंजिला भवनों में अलग-अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। - टाउनशिप में व्यावसायिक प्लॉट, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्र्को को भी विकसित किया जाएगा।- सीएम योगी के हाथों राप्ती नगर विस्तार रोहिणी व तारामंडल की आवसीय योजना की लांचिंग कराई गई। - इन योजनाओं में कुल बनने वाले 3664 फ्लैट बिना ईंट का प्रयोग किए मिवान तकनीकी से बनाए जाएंगे।- इस तकनीकी से फ्लैट की कीमत 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। मिवान तकनीकी से दीवारों पर प्लास्टर की भी जरूरत नहीं होगी।यहां बनेंगे इतने फ्लैटखोराबार टाउनशिपईडब्लूएस - 512 एलआईजी - 512 सुपर एलआईजी - 528एमआईजी - 528तारामंडलएचआईजी - 528सुपर एचआईजी - 528राप्तीनगर विस्तार - रोहिणीएमआईजी - 528मेडिसिटी हाईलाइट्स -
- मेडिसिटी में होंगे छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पताल - 74.25 एकड़ में विकसित होने वाली मेडिसिटी में छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पताल तक स्थापित होंगे। - मंशा एक परिधि में मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा देने की है।- मेडिसिटी में बड़े अस्पतालों/नर्सिंग होम्स के लिए होंगे 8 बड़े प्लॉट।- 16 मीडियम प्लॉट मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 प्लॉट छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे।- जबकि आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक प्लॉट की व्यवस्था बनाई गई है। - होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन के लिए व पार्क का भी प्रावधान किया गया है।