गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन किया. इस दौरान बांसगांव एरिया से आई भू-माफिया की योजनाबद्ध शिकायत को देखकर सीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल उसे पकडऩे का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही न की जाए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को सीएम के जनता दर्शन में लोग ठिठुरते हुए पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम ने जनता दर्शन किया। इस दौरान करीब ढाई सौ लोगों ने सीएम से मुलाकात की। लोगों ने अपना एप्लीकेशन देकर उनसे कार्रवाई की गुहार लगाई। सभी की बात सुनकर सीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम से मिलने के लिए लोग सुबह ही पहुंच गए थे। इसलिए उनको सर्दी में ठिठुरना पड़ा। डीएम-एसएसपी से अलग से की बात


जनता दर्शन में बांसगांव के एक मामले में कई लोगों ने शिकायत की। तब वह भांप गए कि किसी ने योजनाबद्ध तरीके से उनको भेजा है। उन्होंने तत्काल भू माफिया पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया। जनता दर्शन के बाद लालकक्ष में आए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने डीएम और एसएसपी से करीब 10 मिनट तक अकेले में चर्चा भी की।

खोराबार में दर्ज हुआ जालसाजी का मामला

पूर्व सैनिक की पत्नी को फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में खोराबार में केस दर्ज हुआ। जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। रिटायर फौजी की पत्नी ने एसएसपी डॉ। विपिन ताडा से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। कूड़ाघाट नंदानगर निवासी पूर्व सैनिक धर्मदेव यादव की पत्नी सुभद्रा देवी ने भूमि का बैनामा कराया था। जगदीशपुर, खोराबार निवासी रामलक्षन, पुष्पा, शत्रुघन और देवव्रत से उन्होंने संपर्क किया। रुपए हड़पने के लिए चारों ने एक भूमि दिखाई। काश्तकार की जगह दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके आरोपितों ने बैनामा कर दिया। जांच में जालसाजी से भूमि का बैनामा कराने वालों का नाम सामने आया। आरोपितों के खिलाफ चौरीचौरा में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Posted By: Inextlive