- प्रदेश भर में बनाए जाने वाले संपर्क मार्गों के शिलान्यास का लखनऊ से आयोजित होगा कार्यक्रम

- गोरखपुर में एनआइसी भवन में कार्यक्रम से जुड़ेंगे जनप्रतिनिधि

विकास की एक और सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश भर में जिला पंचायतों द्वारा हाट मिक्स प्लांट से बनने वाली सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर में इस तरह की 21 सड़कों का शिलान्यास होगा, जिनकी कुल लंबाई 26.48 किलोमीटर है। इन सड़कों को बनाने पर तीन करोड़ 14 लाख 68 हजार रुपये लागत आने का अनुमान है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने बताया कि इस दौरान कलेक्ट्रेट के एनआइसी भवन में जिले के सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधि जिला पंचायत परिसर में स्थित शिलापट्टों का अनावरण करेंगे।

-------------

इन सड़कों का होना है शिलान्यास

- गगहा क्षेत्र में ग्राम बेला का यादव टोला संपर्क मार्ग

- बड़हलगंज के कंसापुर में मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य

- बड़हलगंज में कोल्हुआ से बेलसड़ी मार्ग का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य

- उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर में कविलासपुर से रग्घूपुर तक नवीनीकरण कार्य

- पाली के ग्राम पुंडा में नवीनीकरण एवं लेपन कार्य

- पिपरौली क्षेत्र में ग्राम बोगा से कुडा बुजुर्ग होते हुए कुड़नी मंदिर तक लेपन एवं नवीनीकरण कार्य

- ब्रह्मपुर में बरही लैला मोड़ से बरही गांव तक नवीनीकरण कार्य

- ब्रह्मपुर में हरैया मार्ग से पिपरामन्नी चौराहे से महुअई मोड़ तक लेपन

- ब्रहमपुर में बरही-झंगहा मार्ग से करही तक लेपन

- सहजनवां के चौतरवा में लेपन कार्य

- सरदारनगर के ग्राम सुरसादेउर बाबा टोला में लेपन कार्य

- भटहट में गुलरिहा बाजार से बूढ़ाडीह तक मरम्मत कार्य

- कैंपियरगंज में घघवा-मरहठा मार्ग में मरम्मत कार्य

- कैंपियरगंज में ग्राम मथौली में संपर्क मार्ग का लेपन कार्य

- कैंपियरगंज में गौरा बखरिया बडुआ संपर्क मार्ग का लेपन कार्य

- कैंपियरगंज में घघवा मरहठा पीएमजीएसआइ मार्ग के बिचउपुर चौराहा से बाराघाट तक लेपन कार्य

- पिपराइच में ग्रामसभा पिपरही से नैयापार पिच रोड तक मरम्मत कार्य

- पिपराइच में यदवापुर से महुअवा संपर्क मार्ग पर लेपन कार्य

- पिपराइच में बसडीला मोड़ से बरसैनी तक लेपन कार्य

- खजनी में ग्राम सैरो गोदाम से बनभरिया टोला तक लेपन कार्य

- खजनी में ग्राम खटैचा ¨बदन से तितिल यादव के घर से होते हुए कठैचा टोला होते हुए हरिश्चंद्र के घर तक लेपन कार्य

Posted By: Inextlive