गोरखपुराइट्स को आखिरकार बुधवार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई और खुद ड्राइवर पूजा प्रजापति की बस में सवार होकर मोहद्दीपुर तक पहुंचे. शहर के विभिन्न तीन रूटों में ये बसें गुरुवार से नियमित संचालित होने लगेंगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सुबह 5.30 बजे से रात 10 बजे तक इलेक्ट्रिक बसें निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी। इन बसों में न्यूनतम किराया 5 रुपए तो अधिकतम किराया 25 रुपए होगा। प्रशासन के जिम्मेदारों ने तीन रूट का निर्धारण कर दिया है। पीएमएस कंपनी के पवन का कहना है कि गुरुवार से तय रूटों पर बसों का संचालन नियमित समय पर किया जाएगा। रूट एक: महेसरा से नौसढ़श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खंडेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटवा बाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, जलनिगम आफिस, दाउदपुर, रूस्तमपुर चौराहा, महेवा मण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, अमरूद मण्डी, नौसढ़।रूट दो: महेसरा से एयरपोर्ट


श्यामनगर, मोहरीपुर चौक, खण्डेलवाल स्टील, बरगदवा तिराहा, आर्दश धर्मकांटा, चिरकूटयाबाबा मन्दिर, कुष्ठाश्रम, उद्योग भवन तिराहा, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, शंकर आई हास्पिटल, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, रेल म्यूजियम मोहद्दीपुर चौराहा, अयोध्या प्रसाद अपार्टमेन्ट, भारत पेट्रोल पम्प, अदालत रेस्टोरेन्ट, कूड़ाघाट गुरूंग तिराहा, एम्स, केंद्रीय विद्यालय मोड़, नंदानगर क्रासिंग, नंदानगर, एयरपोर्ट। रूट तीन: झुंगिया से रानीडीहा

झुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कॉलेज, मोगलहा, रेल विहार, आईटीआई चौराहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, शाहपुर थाना, एचएन सिंह चौराहा, चर्तुवेदी नर्सिग होम, खरैया पोखरा, असुरन चौक, राजकीय पालीटेक्निक, इंदिरा बाल विहार, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, व्ही पार्क, मोहद्दीपुर, ओरियन माल, आरकेबीके, कूड़ाघाट, आवास विकास मेन रोड, सिंघडिय़ा चौराहा, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, दिव्य नगर, रानीडीहा। सीएम हमारे बगल में ही खड़े थे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमें बस चलाने का मौका मिला। मैं इस पल को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरी सीएम से डिमांड है कि महिलाओं को इस क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर में एक एकेडमी खुलवाई जाए। जिससे महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा सके। पूजा प्रजापति, बस की ड्राइवर

Posted By: Inextlive