- गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

GORAKHPUR: गुरु पूर्णिमा पर सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने यहां गुरु गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ, योगी राज बाबा गम्भीरनाथ की समाधि पर माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मुख्य मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद सीएम ने पुजारी के हाथों प्रसाद ग्रहण किया। योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवेद्यनाथ थे। उन्होंने ही उन्हें नाथ पंथ की दीक्षा देकर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। गुरु महंत अवेद्यनाथ से शिष्य योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक और आत्मिक संबंध थे। उन्हें अपने गुरु से अपार स्नेह मिला। योगी आदित्यनाथ ने भी अपने गुरु की हर इच्छा पूरी की। योगी ने हर मोर्चे पर सफलता पाई और अपने गुरु का नाम रोशन किया। वर्तमान में वह राम मंदिर निर्माण के काम में बढ़ चढ़कर जुटे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बने, यह उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ की हार्दिक इच्छा थी। उन्होंने राम जन्मभूमि यज्ञ समिति के अध्यक्ष के रूप में जीवन पर्यन्त इसके लिए संघर्ष किया था।

Posted By: Inextlive