GORAKHPUR: सीएमओ ऑफिस में कोरोना वैक्सीनशन के कैंपेन के लिए आईएमए, नर्सिग होम एसोसिएशन व आईडीए समेत अन्य चिकित्सा संगठनों के साथ मीटिंग की गई। अध्यक्षता सीएमओ डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय ने की। इसमें कोल्ड चेन प्वाइंट एवं बूथ की व्यवस्था, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण, समाज में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति फैलाई जा रही भ्रांतियां आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

सीएमओ ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन सुचारू रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए शासन की गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया जाएगा। वैक्सीन नई है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में डॉक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।

मीटिंग में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, डॉ। एके चतुर्वेदी, डॉ। दीप्ति चतुर्वेदी, डॉ। अब्बासी, डॉ। वीएन अग्रवाल, डॉ। राजेश, डॉ। एसएस शाही, डॉ। मीनाक्षी, डॉ। अनुराग के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज पांडेय, डब्लूएचओ से डॉ। पाटिल, यूनिसेफ से गवासुद्दीन और नीलम यादव, पवन सिंह जिला स्वास्थ्य व सूचना अधिकारी केएन बरनवाल ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive