गोरखपुर में स्मैक व गांजा के कारोबारियों पर पुलिस ने जांच बैठा दी है. न सिर्फ जांच बैठाई है. बल्कि पुलिस का दावा है कि इनके कारोबारियों को पकड़कर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके लिए गोरखपुर पुलिस ने बाकायदा ट्विटर पर कोतवाली सीओ कल्याण सिंह सागर को जांच देने संबंधी जानकारी भी शेयर की है. वहीं राजघाट थाना प्रभारी ने मामले की जांच करते हुए सरप्राइज दबिश की बात कही है ताकि इन कारोबारियों को पकड़ा जा सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 27 जून को 'गोरखपुर पुलिस का गजब कंट्रोल! चौकी के करीब से 150 में स्मैकÓ न्यूज प्रमुखता से पब्लिश की थी। नशे का कारोबार सार्वजनिक होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। दरअसल, पिछले कई दिनों से लगातार इस बात का शिकायत आ रही थी कि शहर के कई इलाकों में अवैध ढंग से स्मैक, गांजा और कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में राजघाट थाना अंतर्गत अमरूद की बगिया में स्मैक का कारोबार बच्चों से कराने की बात स्पष्ट हो गई थी। राजघाट थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरप्राइज दबिश दी जाएगी। क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भाग जाते हैैं, लेकिन इस बार मामले में सख्त कार्रवाई होगी। अंजान बनी रही पुलिस
टीपी नगर पुलिस चौकी के ठीक सामने फलों के ठेले से लेकर पान की गुमटी तक इस अवैध धंधे की जानकारी है, लेकिन पुलिस इस अवैध कारोबार को जानकर भी अब तक अंजान बनी रही।

Posted By: Inextlive