शाहपुर एरिया का मामला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

आपत्तिजनक वीडियो दिखाने का भी लगाया है आरोप

GORAKHPUR:

शाहपुर एरिया के एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास कोचिंग में टीचर ने छात्राओं से गलत हकरत की। शिकायत करने पर उसने जानमाल की धमकी दी। टीचर ने कहा कि वह गला काटकर फेंक देगा। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एसपी सिटी ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, शुरू हुई जांच

बशारतपुर, सुड़िया कुंआ के पास रहने वाले लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मोहल्ले के पास एक युवक कोचिंग पढ़ाता है। उसके वहां क्लास करने जाने वाली छात्राओं संग वह बदसलूकी करता है। कोचिंग में दो बेटियों, दो बेटों के अलावा भाई भी कोचिंग पढ़ने जाते हैं। आरोप है कि वह लड़कों के सामने ही लड़कियों से गलत हरकते करता है। मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाता है। सभी छात्रों के सामने अलग कमरे में बुलाता है। इसकी शिकायत करने पर जानमाल की देता है। डरे सहमे एक छात्र ने इसकी शिकायत अपने पैंरेट्स से कर दी। तब सामने आया कि टीचर कई बच्चों संग गलत हरकते कर चुका है। आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह गंभीर प्रकरण है। तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

डॉ। कौस्तुभ, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive