दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रॉसेस का फाइनल फेज चल रहा है. एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने तमाम कवायदें कर ली हैं लेकिन इसके बाद भी सीट भर नहीं पा रही है. कॉमर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ने काफी इंटरेस्ट दिखाया है बाकी सभी सब्जेक्ट में सीटें भरने का इंतजार है. हालत यह है कि जिन मैथ्स और बायो में एडमिशन के लिए लाइन लगा करती थी वहां भी सीटें बची हुई हैं. यह हाल यूजी और पीजी दोनों का ही है.


गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। वहीं नए डिजाइन और इस साल से लागू किए गए कोर्सेज की हालत भी अच्छी नहीं है और उसमें बमुश्किल 50 परसेंट एडमिशन ही हो सके हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन बार-बार कोशिशें कर रहा है, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी है।इन सब्जेक्ट्स में खाली रह गई सीटें


यूनिवर्सिटी ने शनिवार को एक बार फिरयूजी और पीजी में एडमिशन का डाटा जारी किया है। इसमें कैंपस में संचालित 52 सब्जेक्ट्स में 7104 सीटें हैं। जिनमें 6337 कैंडिडेट ने काउंसिलिंग कराई है, हालांकि इसमें से भी 6271 स्टूडेंट ने ही फीस जमा कर एडमिशन कंफर्म कराया है। 833 सीटें खाली रह गई है। इस बार से शुरू हुए बीटेक कोर्स में 248 सीटें है। इसमें अब तक महज 139 स्टूडेंट ने ही एडमिशन लिया है। वहीं पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड नेशनल सिक्योरिटी मैनेजमेंट में 62 सीटों में से 26 पर ही एडमिशन हो पाया है। इसके अलावा एम इकोनॉमिक्स में 150 सीटों में से 66, संस्कृत में 150 सीटो में से केवल 27, फिलॉस्फी 74 में से केवल 10 और उर्दू में 150 मेें से 45 सीटों पर ही एडमिशन हो पाया है।यूजी में हालतसब्जेक्ट सीट एडमिशन

बीए आट्र्स ---- 2437--2156

मैथ्स ---- 314- 290कॉमर्स ---500 -- 500बायो - 180 - 164 जर्नलिज्म - 62- 45बीसीए- 50-- 47बीबीए - 75 - 74लॉ - 374 - 368बीए लॉ - 150- 140एग्रीकल्चर - 150 - 148बीटेक - 240 - 139बीकॉम बैकिंग इंश्योरेंस - 75 - 75होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी - 24 - 13पीजी का हालसब्जेक्ट सीट एडमिशनसोशियोलॉजी - 150 - 149साइकोलॉजी - 56 - 44जियोग्राफी - 62 - 62एंसिएंट हिस्ट्री - 150 - 118हिस्ट्री - 150- 141इकोनॉमिक्स - 150 - 65पॉलिटिकल साइंस - 150- 148हिंदी - 150- 134इंग्लिश - 150 - 128संस्कृत - 150 - 26उर्दू - 150 - 45शिक्षाशास्त्र - 62- 62कामर्स - 150 - 150एलएलएम - 36 - 34मैथेमैटिक्स - 150 - 149परफारमिंग आर्ट - 36 - 4फिजिक्स - 62 - 61केमिस्ट्री - 74 - 73जूलॉजी - 62 - 62बॉटनी - 62 - 62
बायोटेक्नोलॉजी - 24 - 22माइक्रोबायोलॉजी - 24 - 17एग्रीकल्चर - 108 - 89एजुकेशन - 55 - 55फिजिकल एजुकेशन - 36 - 8जिन सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स ने रुची नहीं दिखाई है, उन्हीं में कम एडमिशन हुए है। जिन सब्जेक्ट्स की मेरिट में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। उन स्टूडेंट को एडमिशन निरस्त किया जाएगा और दुबारा से नीचे की मेरिट वाले स्टूडेंट को मौका दिया जाएगा। संस्कृत, उर्दू इन सब्जेक्ट में सीटे खाली है। पिछले इयर से इस बार अच्छा एडमिशन हुआ है। - प्रो। राजेश सिंह, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive