- नात-ए-पाक पढ़ हासिल किया पहला स्थान

- जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज प्रोग्राम में चला कॉम्प्टीशन का दौर

GORAKHPUR: फिरदौस जामा मस्जिद जमुहनहिया बाग गोरखनाथ में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया। बच्चों के बीच नातिया व दीनी सवालात का मुकाबला हुआ। जिसमें मो। अनवर अहमद ने पहला, मो। हस्सान आसिफ ने दूसरा व उम्मे हबीबा आमिर ने तीसरा मुकाम हासिल किया। मस्जिद के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने बच्चों को इनाम से नवाजते हुए कहा कि इस तरह के मुकाबले से बच्चों के अंदर दीनी जज्बा बेदार होगा। बच्चे नात-ए-पाक पाक पढ़ने के शौकीन होंगे। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की सीरत से वाकिफ होंगे। आखिर में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क के लिए अमनो-अमान की दुआ मांगी गई। जश्न में एजाज, शमीम, दानिश, इरशाद, निसार, मो। फैजल, अर्सलान अहमद, मो। हसन, आसिफ महमूद, साजिद अहमद आदि ने शिरकत की।

पिपरापुर में मनाया गया जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज

मोहल्ला पिपरापुर बहरामपुर में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया। कुरआन-ए-पाक से जश्न का आगाज हुआ। नात-ए-पाक पेश की गई। कारी जमील अहमद मिस्बाही ने हजरत ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में तकरीर पेश की। जश्न में मौलाना शेर मोहम्मद मिस्बाही, मौलाना शेर अली, गुलाम वारिस, हाफिज सद्दाम हुसैन निजामी, हाफिज फैयाज अली निजामी आदि ने शिरकत की।

अलहदादपुर में सुबह बज्मे ख्वातीन, रात में जलसा-ए-आम

मदरसा कादरिया तजवीदुल कुरआन निस्वां बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर में 24 फरवरी बुधवार को 'पैगामे गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस' का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 'बज्मे ख्वातीन' प्रोग्राम होगा। जिसमें मदरसे की बच्चियों के बीच नात, तकरीर, किरात व दीनी मालूमात का इनामी मुकाबला होगा। इसके बाद आलिमाओं का तकरीरी प्रोग्राम होगा, जिसमें केवल महिलाएं शिरकत करेंगी। रात 8:30 बजे से जलसा-ए-आम होगा। जिसमें अल जामियतुल अशरफिया मुबारक यूनिवíसटी के मौलाना मसऊद अहमद बरकाती अवाम से खिताब करेंगे। तिलावत-ए-कुरआन गोंडा के कारी शादाब रजा करेंगे। नात-ए-पाक बलरामपुर के कारी समीउल्लाह पेश करेंगे। जानकारी देते हुए जलसा संयोजक कारी शराफत हुसैन कादरी ने अवाम से कांफ्रेंस में शिरकत की अपील की है।

Posted By: Inextlive