- सभी वार्ड में नगर निगम की तरफ से फ्री में कराया जा रहा है सेनेटाइजेशन

-कुछ जगह से पैसा मांगने की नगर निगम में आई कम्पलेन

GORAKHPUR: अगर आपके वार्ड या घर पर कोई नगर निगम कर्मचारी पैसा लेकर सेनेटाइजेशन की बात करता है तो आप इसकी कम्प्लेन तुंरत कंट्रोल रूम के नम्बरों पर कर सकते हैं। ऐसा करने वाले के ऊपर नगर निगम कार्रवाई करेगा। पूरे शहर के वार्ड में नगर निगम सेनेटाइजेशन करा रहा है जिसका कोई चार्ज नहीं है। इसे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए फ्री में करवाया जा रहा है। इस आपदा में अगर कोई अवसर तलाश करता है तो उसके ऊपर नगर निगम कार्रवाई करेगा।

निगम में आई कम्प्लेन

इधर कुछ लोगों द्वारा लगातार नगर निगम में ये कम्प्लेन की गई कि सेनेटाइजेशन के नाम पर घरो-घरो से पैसा लिया जा रहा है। इस बात को गंभीरता लेते हुए नगर निगम अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि कोई भी ऐसा कुछ करते हुए मिला या कम्प्लेन आई तो उसके विरूद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे लोगों से रहें सावधान

नगर निगम ने पब्लिक से ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी है। साथ ही इस तरह की सूचना तत्काल वार्ड के सुपरवाइजर एवं नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर्स पर सूचित करने को कहा है। वार्ड के पार्षदों को भी बताया गया है कि ऐसा करने वाले के बारे में जानकारी दें जो नगर निगम की क्षवि को धूमिल कर रहा है।

Posted By: Inextlive