शहर के दो लाख से अधिक कंज्यूमर्स को घर बैठे बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई. अब कंज्यूमर्स को बिल जमा करने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बिजली का बिल देने वाले मीटर रीडर ही बिल अमाउंट जमा कर लेंगे. इस व्यवस्था को एक जनवरी से शुरू कर दिया गया है. अभी तक पांच हजार कंज्यूमर्स के घरों पर जाकर मीटर रीडर्स ने बिल निकालकर कंज्यूमर्स को दे दिया है. इसमेंं काफी कंज्यूमर्स ने बिल जमा भी कर दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में स्पॉट बिलिंग के लिए बंगलुरु की बिलिंग एजेंसी क्वैश क्राप से अनुबंध किया है। यह बिल पेमेंट भी लेगी। अफसरों का कहना है कि इस बार फर्म से बिल निकालने के साथ ही बिल जमा कराने का अनुबंध भी हुआ है। अभियंताओं ने बताया कि ऑनलाइन बिल जमा करने वाले कंज्यूमर्स को छोड़कर बाकी सभी को बिल जमा करने बिजली विभाग के ऑफिस जाना पड़ता था। इससे अब कंज्यूमर्स को राहत मिल जाएगी।वॉलेट पर गीता देवी ने जमा किए बिजली का बिल गोरखपुर शहर की रहने वाली गीता देवी हर महीने बिजली ऑफिस पहुंचकर अपना बिजली का बिल जमा करती है, लेकिन बिजली निगम की नई व्यवस्था डोर-टू-डोर बिलिंग बिलिंग
और बिल जमा कराने की व्यवस्था से काफी खुश है। उनका कहना है कि मीटर रीडर ने मीटर की रीडिंग ली और बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा। मैंने जब उससे इसके बारे में जानकारी ली तो उसका कहना था कि आप को बिजली बिल जमा करने की रसीद भी मिल जाएगी। तत्काल बिल की रकम करीब 300 रुपए दिए। मीटर रीडर्स ने बिल का पैसा


लेकर हमें रसीद दे दी। इस व्यवस्था से काफी सहूलियत मिली। अब हमारा समय भी बच गया और आफिस जाने के झंझट से भी छुटकरा मिल गया है। यह व्यवस्था काफी बेहतर है। 20 हजार रहेगा बैलेंस- बिलिंग एजेंसी ने अपने मीटर रीडर्स के स्मार्ट फोन में एक पेमेंट वालेट इंस्टॉल कराया है। - इस वॉलेट में शुरूआती दौर में 20 हजार तक बैलेंस रहेगा। -बिलिंग एप के माध्यम से जमा हो सकेगा बिजली का बिल। -बिलिंग एजेंसी उन्हें एक ब्लूटूथ वाला प्रिंटर सेट भी मुहैया कराई है। -मीटर रीडर्स कंज्यूमर्स से बिल की रकम लेकर वालेट के जरिए सीधे यूपीपीसीएल के अकाउंट में जमा करेंगे।- बिजली बिल कलेक्शन का भी बिल जनरेट होगा- कंज्यूमर्स का मीटर आईडी एप में डाउनलोड करेंगे।- हर मीटर का अलग-अलग प्रासेस होगा - हर मीटर रीडर्स की अलग-अलग आईडी है। - कंज्यूमर्स एटीएम, गुगल एप, पेटीएम से ऑनलाइन बिजली का बिल ट्राजेंक्शन कर सकता है।- इसके बाद ऑनलाइन रसीद प्रिंट कर कंज्यूमर्स को मुहैया करा देंगे। - मीटर रीडर्स यदि आप के घर बिजली का बिल जमा कर रहा है तो उससे रसीद जरूर लें।

क्वैश क्रॉप एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। इसके शुरू होने से अब कंज्यूमर्स को अपने बिजली बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मीटर रीडर को बिजली का बिल देने के साथ उसे जमा करने की सुविधा शुरू कर दी है। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive