-गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत की डेट की डिक्लेयर

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 39वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 अप्रैल को दीक्षा भवन में होगा। अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में सत्र 2019-20 की यूजी और पीजी एग्जाम में पहले ही प्रयास में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावियों को पदक दिया जाएगा। बहुत जल्द दीक्षांत भाषण के लिए चीफ गेस्ट के नाम का एलान होगा।

कमेटी हाल में हुई मीटिंग

बुधवार को वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह के संयोजक और सह संयोजकों की मीटिंग प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में हुई। इसमें तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह दीक्षांत सप्ताह का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत विशेष व्यख्यान, कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन पांच अप्रैल से शुरू होगा। दीक्षांत समारोह के लोगों के लिए विवि और संबद्ध कॉलेजों के बीच प्रतियोगिता होगी। उत्कृष्ट डिजाइन बनाने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत करने के साथ-साथ दीक्षांत समारोह के लोगों के रूप में शामिल किया जाएगा। वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में 20-22 मार्च तक आयोजित होने वाले नाथ पंथ के वैश्रि्वक प्रदेय विषयक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की समीक्षा मीटिंग का आयोजन हुआ।

Posted By: Inextlive