- मंडलायुक्त ने दिए निर्देश, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में लगेगा शिविर

- रोजाना छह हजार लोगों की कोरोना जांच हो, स्टेशनों पर लगाएं मोबाइल यूनिट

मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि 15 अक्टूबर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कोरोना की 24 घंटे जांच की व्यवस्था की जाएगी। इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की तत्काल जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसर रोजाना छह हजार लोगों की कोरोना जांच कराएं।

मंडलायुक्त मंगलवार को आयुक्त सभागार में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिटों को बस व रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करें। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के साथ ही खून की जांच भी कराई जाए। होम आइसोलेशन वाले मरीजों में लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। कहा कि जो मरीज अस्पताल में भर्ती होने से इन्कार कर रहा है उसकी जानकारी संबंधित एसडीएम को दें। ऐसे मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना को हराकर काम पर लौटे डीएम के। विजयेंद्र पांडियन का मंडलायुक्त ने स्वागत किया।

Posted By: Inextlive