सहजनवां-बस्ती डाउन कसरवल रेलवे ट्रैक पर सुथनी गांव के पास एक प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. गुरुवार रात हुए इस घटनाक्रम में रेलवे ट्रैक पर दोनों के कई टुकड़े हो गए. वहीं रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस को एक बैग मिला जिसमें लड़की की स्कूल ड्रेस और मोबाइल था. मोबाइल से दोनों की पहचान हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो).युवक की पहचान सहसी निबहिया निवासी स्व। तपसी चौरसिया के बेटे अजय चौरसिया (18) और युवती की सहसी बंगला निवासी राम अनुज मौर्य की बेटी रिंकू मौर्य (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर दोनों के परिवार के लोग भी पहुंच गए। एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों पुलिस के मुताबिक अजय और रिंकू दोनों खजनी के एक इंटर कॉलेज में साथ ही पढ़ाई करते थे। रिंकू 12वीं की छात्रा थी और अजय 11वीं में पढ़ रहा था। एक ही स्कूल में पढऩे के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती थी और फिर दोनों में प्रेम हो गया। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इसे लेकर परिवार में काफी तनाव चल रहा था। दो दिन पहले स्कूल से ही भागे थे दोनों
इस बीच दो दिन पहले बुधवार को दोनों स्कूल से भाग निकले थे। देर शाम तक जब रिंकू घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग परेशान हो गए और उन्होंने उसकी तलाश भी शुरू की। रिंकू के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना खजनी पुलिस को भी दी थी। लेकिन इस बीच दोनों देर रात सहजनवा कसरवल के रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और फिर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।परिवार ने नहीं दी पुलिस को तहरीरअजय अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जबकि उसके मां- पिता की मौत हो चुकी है। वहीं, जबकि रिंकू तीन भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी। पिता खेती कर गुजर बसर करते हैं। एसआई राम प्रवेश सिंह ने बताया कि युवक के भाई राम सागर ने दोनों मृतक की पहचान की है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive