सिटी में बिजली केबिल के खुले बॉक्स और लटकते तार बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. गोलघर गणेश चौराहा विजय चौक और बैंक रोड पर कई अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स के ढक्कन गायब हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस रास्ते से राहगीरों का मूवमेंट रहता है। खुले केबिल बॉक्स की चपेट में कभी भी कोई आ सकता है। यदि जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया तो बड़ी घटना घटित हो सकती है। इसकी चपेट में आने से लोगों की जान भी जा सकती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने रविवार को गोलघर, गणेश चौराहा, विजय चौक, बैंक रोड, बक्शीपुर, सूरजकुंड, राप्तीनगर मुख्य सड़कों के किनारे बिछाई गई अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स की पड़ताल की। जहां 10-10 मीटर पर केबिल बॉक्स हैं। इसके जरिए दुकानदारों ने कनेक्शन लिए हैं। गणेश चौराहा, विजय चौराहा और बैंक रोड एरियाज के केबिल बॉक्स के ढक्कन गायब मिले। बॉक्स से निकलने वाले तार तक लटकते नजर आए। यह विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। टाउन हाल से लेकर बक्शीपुर तक रोड पर केबिल बॉक्स खतरे की वजह बन सकते हैं। भारी न पड़ जाए लापवाही
गलियों और सड़कों के किनारे केबिल बॉक्स खुले पड़े हैं, बिजली के केबिल बॉक्स, हर समय खतरे में जिंदगी है। जबकि बिजली निगम इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लापरवाही के चलते कभी भी जान जा सकती है। इंजीनियर्स को केबिल बॉक्स जांचने की जिम्मेदारी


बिजली निगम ने अभियंताओं और बिजली कर्मचारियों को केबिल बॉक्स चेक करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन बॉक्स के खुले ढक्कन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार कितने लापरवाह हैं। वह अफसरों के आदेश की भी नहीं सुनते। अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स का ढक्कन काफी समय से गायब है। इसके खुले रहने से खतरा बना रहता है। शिकायत भी की जाती है, लेकिन जिम्मेदार इसका संज्ञान नहीं लेते हैं। सुशील कुमार, गणेश चौराहाविभाग बिजली का बिल समय पर लेता है, लेकिन उपभोक्ता को सुविधा नहीं मिल पाती है। दुकान के सामने केबिल बॉक्स काफी दिनों से खुला है। उसके तार भी बाहर लटक रहे हैं। इसे ठीक कराना चाहिए। अक्षत रूंगटा, विजय चौक विजय चौराहा के पास काफी दुकानें हैं। जहां कंस्टमर्स का काफी आना जाना लगा रहता है। बिजली का केबिल बॉक्स खुला होने से खतरा बना रहता है। बिजली निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए। श्याम मोदी, विजय चौक शहर के मुख्य मार्गों पर लगे केबिल बॉक्स खुले हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी और बॉक्स में ढक्कन लगाए जाएंगे। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर केबिल बॉक्स की प्रॉब्लम यहां बताएं

बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि बिजली आपूर्ति, केबिल बॉक्स या अन्य कोई कंप्लेन है तो पब्लिक कंट्रोल रूम नंबर 9415737209 पर कॉल कर सकती है।

Posted By: Inextlive