- बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों के लिए दुआ कर रहे परिजन

- कोविड हॉस्पिटल से निकलने वाली डेड बॉडी देखकर घबरा जा रहे परिजन

GORAKHPUR: हे प्रभु, प्लीज मेरे पापा को स्वस्थ हो जाए। यह प्रार्थना किसी मंदिर में नहीं बल्कि बीआरडी मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में बाप की बेटी दीप्ती लगा रही है। दीप्ती जैसे सैकड़ों परिजन हैं, जो अपने एडमिट मरीज के स्वस्थ होने की गुहार लगा रहे हैं। कोई बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मंदिर परिसर में प्रार्थना कर रहा है। तो वहीं 500 बेड के बाल चिकित्सालय संस्थान के बाहर पोर्टिको में हाथ जोड़कर विनती कर रहा है। यही नहीं पोर्टिको में खड़े परिजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत भले ही अपने मरीज को देख नहीं सकते, लेकिन उसके बेहतर इलाज और जान बचाने के लिए स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड ब्वॉय तक से भी गुहार लगा रहे हैं।

हाथ जोड़कर लगा रहे गुहार

12 घंटे में कोविड वार्ड में एक डेड बॉडीनिकल रही है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल स्टाफ बॉडी तक छूने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जिनके मरीज भर्ती हैं और ऑक्सीजन और वेंटीलेटर पर जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं। वे डॉक्टर्स के साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन ने भी मरीजों के तीमारदार से बेहतर इलाज का भरोसा देते हुए जान बचाने के लिए पूरी कोशिश का आश्वासन दे रहे हैं।

तेजी के साथ किए जा रहे मरीज भर्ती

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में न सिर्फ गोरखपुर जिले के कोविड पेशेंट्स भर्ती किए जा रहे हैं। बल्कि गोरखपुर-बस्ती मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले के मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है। इसके लिए 500 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल में जहां आइसोलेशन वार्ड में उन मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिन्हें सिर्फ सांस की प्रॉब्लम के साथ-साथ पहले से बीमारी है। उसकी दवाई चलाई जा रही है।

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे कोविड के मरीज -

- बीआरडी मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के मुताबिक, 300 बेड वाले हॉस्पिटल में 96 मरीज एडमिट हैं।

- इन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। जबकि 204 बेड खाली हैं।

- वहीं 200 बेड पर जिंदगी और मौत से 168 मरीज जंग लड़ रहे हैं।

- प्राइवेट हॉस्पिटल के पैनेशिया हॉस्पिटल में 30 बेड पर मरीज भरे पड़े हुए हैं, जो सीरियस हैं।

- दुर्गावती हॉस्पिटल के 20 बेड भी पूरी तरह से भरा हुआ है।

- इसी तरह बांबे हॉस्पिटल के 10 बेड पर कोविड के मरीज का इलाज चल रहा है।

- यहां भी बेड फुल है। यह सभी मरीज गंभीर हैं।

30 मार्च के बाद अब तक 13 मौत हो चुकी है।

15 अप्रैल - 01

14 अप्रैल - 02

13 अप्रैल - 01

12 अप्रैल - 00

11 अप्रैल - 03

10 अप्रैल - 02

09 अप्रैल -00

08 अप्रैल - 00

07 अप्रैल - 00

06 अप्रैल - 01

05 अप्रैल - 00

04 अप्रैल - 00

03 अप्रैल - 01

02 अप्रैल - 00

01 अप्रैल - 00

31 मार्च - 01

30 मार्च -01

नोट - 30 मार्च से बढ़ना शुरू हुआ मौत का आंकड़ा

कोविड वार्ड में एडमिट मरीजों के जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे टीम को सख्त निर्देश है कि वह मरीज की जान बचाए। मौत उसी मरीज की हो रही है। जो पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। इलाज में कहीं से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive