कोविड संक्रमण दर कम होने के साथ ही एंटीजन किट का आना भी बहुत कम हो गया है. 16 नवंबर को 30 हजार एंटीजन जांच किट आई थी. विभाग का दावा है कि 15 हजार जांच किट बची हुई है लेकिन स्थितियां एंटीजन किट खत्म होने की तरफ इशारा कर रही हैं. जहां भी जांच हो रही है वहां एंटीजन से कम और आरटपीसीआर के लिए ज्यादा नमूने लिए जा रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। विभाग के आंकड़ों के अनुसार गत 25 अक्टूबर को 20 हजार व 16 नवंबर को 30 हजार एंटीजन किट आई थी। इन दोनों बार 24 हजार व 20 हजार आरटीपीसीआर जांच किट भी आई थी। विभाग के पास 15 हजार एंटीजन व 10 हजार आरटीपीसीआर जांच किट बची हुई है। जबकि सच्चाई यह है कि हर जगह सबसे ज्यादा नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए ही लिए जा रहे हैं।संख्या बढ़ाने का है दावा


एक तरफ स्वास्थ्य विभाग कोविड जांच की संख्या बढ़ाने का दावा कर रहा है। दूसरी तरफ एंटीजन किट लगभग खत्म है। एंटीजन किट से जांच संख्या तेजी से बढ़ती है। क्योंकि ज्यादातर जांच इसी किट से होती है और रिपोर्ट भी मात्र 15 मिनट में मिल जाती है। इस समय ज्यादातर लोगों में न तो कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं और न ही उनकी आरटीपीसीआर जांच कराने की जरूरत है। सबसे ज्यादा एंटीजन जांच ही होती है, संदेह होने पर आरटीपीसीआर कराई जाती है। विदेश या दूसरे राज्य जाने वालों अथवा ऑपरेशन कराने वालों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। बावजूद इसके ज्यादातर लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।एक सप्ताह की जांचतारीख आरटीपीसीआर एंटीजन

30 नवंबर - 1365 122529 नवंबर - 1730 165028 नवंबर - 1380 100927 नवंबर - 1475 103326 नवंबर - 1664 116625 नवंबर - 1779 172324 नवंबर - 1670 1407ïवर्जनअभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में एंटीजन जांच किट है। मांग भी भेजी गई है। शीघ्र ही किट आ जाएगी। जांच संख्या बढ़ाई जा रही है। सरकारी व गैर सरकारी विभागों व प्राइवेट अस्पतालों में भी मोबाइल वैन भेजकर कोविड जांच कराई जाएगी।डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive