भारत में कोरोना के नए वैरिएंट को बढ़ते देख हेल्थ डिपार्टमेंट ने कमर कस ली है. कोरोना के नए केसेज आने पर उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाले कोविड वार्ड में एडमिट किया जाएगा. वार्ड को फिर से एक्टिव कर दिया गया है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के मद्देनजर एम्स ने भी तैयारियां कर ली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एम्स में 100 बेड का लेवल-टू और थ्री कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा मौजूद रहेगी। दो तरह के ऑक्सीजन प्लांटकोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। भारत में यह वैरिएंट दस्तक दे चुका है। अब तक दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में तेजी के साथ ओमीक्रॉन पांव पसार रहा है। इसको देखते हुए देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ-साथ एम्स प्रशासन ने भी तैयारी में जुटा हुआ है। एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने बताया कि एम्स में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं होने पाएगी। दो तरह के ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जो वर्किंग हैं। एक लिक्विड ऑक्सीजन तो दूसरा हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट है। 300 बेड में ऑक्सीजन पाइप भी लगाए जा चुके हैं।इन हॉस्पिटल में है कोविड वार्ड


काोविड हास्पिटल बेड की संख्या बीआरडी मेडिकल कालेज - 500टीबी हॉस्पिटल - 100होमियोपैथिक मेडिकल कालेज - 200 गुरू गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय - 100सीएचसी हरनही - 50 सीएचसी चौरीचौरा - 50 एम्स - 200

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हम सर्तक हैैं। यहां तक की सभी कोविड हॉस्पिटल को एक्टिव मोड में ला दिया गया है। चूंकि संंभावित तीसरी लहर को लेकर मॉक ड्रिल की जा चुकी है। आने वाले दिनों में मॉक ड्रिल एक बार फिर से की जा सकती है। डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive