अस्थमा किडनी बीपी और डायबिटीज के मरीजों को तेजी से अटैक कर रहा कोरोना


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में कोरोना के केसेज तेजी के साथ बढ़ रहे हैैं, केससिटी के मोहम्मदपुर टीहा के रहने वाले सूरज राय की उम्र 40 वर्ष है। उन्हें लीवर की बीमारी है। कोरोना पॉजिटव हुए तो उन्हें बुखार हुआ। लेकिन कैसे कब कोविड हुआ। नहीं पता, उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। हालांकि उनकी कंडीशन नार्मल है। केस टू दिव्यनगर की रहने वाली किरण बाला श्रीवास्तव की उम्र 77 वर्ष है। उन्हें खांसी, डायबिटीज और अस्थमा है। लेकिन उन्हें थोड़ी बुखार हुई तो कोविड जांच के लिए डॉक्टर ने बोला। कोविड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। होम आईसोलेशन में रहते हुए उनका इलाज चल रहा है। कंडीशन नॉर्मल है।


यह दो केस बानगी भर है। कोरोना की संभावित चौथी लहर में बीपी, अस्थमा, किडनी, लीवर, डायबिटीज मरीजों के साथ प्रेग्नेंट महिलाएं तेजी के साथ कोरोना का शिकार हो रही है। इन्हें पहले से भी इस बात के लिए सचेत किया जाता रहा है। बीमार व्यक्ति खुद को कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। भले ही कोरोना की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज ले ली हो, लेकिन कोरोना से बचाव जरुरी है। सेहत का रखना है ख्याल

गोरखपुर में कोरोना के केसेज तेजी के साथ बढ़ रहे हैैं, अब तक कुल 118 एक्टिव केसेज हैैं। इनमें तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैैं, लेकिन जो कोरोना के शिकार हो रहे हैैं, उनमें ज्यादातर पहले से किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैैं। इनमें सबसे ज्यादा रिस्क अस्थमा के रोगियों के लिए हैैं, जिन्हें मास्क लगाना अनिवार्य है। बीपी, शुगर, डायबिटीज के मरीजों को अपने सेहत का पूरा ख्याल रखना है। डीएचईआईओ सुनीता पटेल बताती हैैं कि कोरोना के मरीजों का घर में रहते हुए इलाज हो रहा है। आरआर टीम द्वारा उन्हें दवाएं घर पर ही भेजी जा रही हैैं, लेकिन जो लोग बिना डॉक्टर की सलाह से दवाएं ले रहे हैैं, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। खासतौर से जो पहले से किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैैं। वो डाक्टर के संपर्क में रहते हुए ही दवाएं लें। घर में रहते हुए करना है पालन

वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है, एक अलग सेपेरेट रूम में रहना है, काढ़ा, गुनगुना दूध, दवा, गार्गलिंग जरूर करना है। जो लोग अस्थमा, बीपी, शुगर के मरीज हैैं, वे बाहर निकलने से पहले अपने को सुरक्षित रखें। हालांकि एक ही मरीज अभी तक कोविड हास्पिटल में एडमिट हैै, लेकिन मरीजों को एडमिट न होना पड़े, इसके लिए डॉक्टर से परार्मश लेना जरूरी है। फैक्ट फीगरकुल पॉजिटिव केसों की संख्या - 67056 27 जून को आए पॉजिटिव केसों की संख्या - 8 अब तक होम आईसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हुए मरीज - 66062अब तक कोरोना से मौत - 866एक्टिव केसेज की संख्या 0 118 कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैैं, घर में रहते हुए लोग स्वस्थ हो रहे हैैं, लेकिन जिन्हें गंभीर बीमारी हैैं, उन्हें सजग रहने की जरुरत है। इसके लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरुरी है। अपील है कि मास्क जरुर लगाएं। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive