- प्रेरणाश्री सभागार में सीएमओ की अध्यक्षता में हुई आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पताल के डॉक्टर व संचालकों की मीटिंग

- अभियान के बारे में दी गई जानकारी

GORAKHPUR: कोविड वैक्सीनेशन के थर्ड फेज के सफल संचालन के लिए रविवार को सीएमओ ऑफिस के प्रेरणा श्री सभागार में बैठक हुई। सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पताल के डॉक्टर्स और संचालकों ने हिस्सा लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पाण्डेय व वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर पवन सिंह ने अभियान के बारे में आवश्यक जानकारी दी। डॉ। पांडेय ने बताया कि एक मार्च से 60 साल के ऊपर सभी लोगों और 45 से 59 साल तक के ऐसे लोग, जिनको कोई गंभीर बीमारी है, उनका वैक्सीनेशन शुरू होगा।

40 हजार को लग चुका है टीका

सोमवार से जिला सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में बूथ बनाए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क होगी जबकि निजी अस्पताल वैक्सीनेशन के लिए अधिकतम 250 रुपए पेमेंट करना होगा। निजी अस्पतालों को सरकार निर्धारित दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। सीएमओ डॉ। सुधाकर पाण्डेय ने सभी से अपील की। कोविड वैक्सीनेशन शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में कोविड केस बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से अधिकतम लोगों का प्रतिरक्षित किया जाना आवश्यक है। जनपद में 40,000 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है और कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए मोटीवेट किया जाना जरूरी है। बैठक में डॉ। एके चतुर्वेदी, डॉ। कामेश्वर सिंह, डॉ। सुरहिता करीम, डॉ एसएस शाही, डॉ। मुश्ताक, आयुष्मान भारत जिला समन्वयक डॉ। संचिता, शशांक कुमार शेखर के अतिरिक्त समस्त सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive