अगर आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैैं तो करना शुरू कर दीजिए. क्योंकि हेल्थ डिपार्टमेंट के एपिडिमियोलॉजिस्ट महामारी विशेषज्ञ के फोरकास्ट में यह निकलकर सामने आया है कि फरवरी 2022 में कोरोना का नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन पीक पर होगा. इसके प्रभाव से गोरखपुर में 36 हजार लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आएंगे और 10 परसेंट लोग हॉस्पिटल में एडमिट होंगे. ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयारियां तेज कर दी हैं.


गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय) दरअसल, बीते दिनों लखनऊ में हुई वर्कशॉप के दौरान प्रदेश भर में कोरोना की संभावित थर्ड वेव से निपटने को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान गोरखपुर से एसीएमओ डॉ। एके चौधरी भी मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने बताया, कोरोना की थर्ड वेव फरवरी में आ सकती है। एपिडिमियोलॉजिस्ट के फोरकास्ट के अनुसार यह निकलकर आया कि 52,06,059 की आबादी वाले गोरखपुर में 36 हजार लोग कोरोना के नए वैरिएंट की चपेट में आएंगे और कम से कम 10 प्रतिशत लोग हास्पिटल में एडिमट होंगे। लेकिन सिवियरिटी नहीं होगी। डेथ रेशियो बेहद कम होगा। दूसरे राज्यों से ली है सबक


डॉ। एके चौधरी ने बताया, यह स्टडी इसलिए की गई है क्योंकि दूसरे राज्यों मेंं जिस गति के साथ ओमिक्रॉन के केसेज बढ़ रहे हैैं, उस जिले की आबादी के कितने प्रतिशत लोग संक्रमित हो रहे हैैं, इसी डाटा के आधार पर गोरखपुर में संक्रमित होने की संभावनाएं तलाशी गईं। जो गोरखपुराइट्स के लिए सजग कर रही हैैं। इसलिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के फाम्र्यूले को नहीं भूलना है। अनावश्यक बाहर निकलने से बचना होगा। वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज अगर किसी ने नहीं ली है तो वह जरूर ले।

थर्ड वेव की तैयारियां जोरों पर सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे ने बताया, संभावित थर्ड वेव को लेकर हमारी तरफ से बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बाईपैप आदि की व्यवस्था है। रेलवे अस्पताल में 200 बेड व स्पोट्र्स कॉलेज में 150 बेड का लेवल वन अस्पताल तैयार किया जा रहा है। अभी जिले में दो कोविड हास्पिटल को शुरू किया जाएगा। एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेवल थ्री व टीबी अस्पताल लेवल टू के रूप में संचालित किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में दो संक्रमित भर्ती हैं, दोनों देवरिया के हैं। जिले में मात्र एक संक्रमित है, जिसका खोराबार स्थित घर पर उपचार चल रहा है। वह लक्षण विहीन है। टीबी अस्पताल में इस समय कोई संक्रमित नहीं है।स्कूल व रैन बसेरा को बनाया जाएगा होम आइसोलेशन सेंटर- कोरोना की थर्ड वेव से निपटने के लिए 2652 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है।- मरीजों की संख्या बढ़ी तो इसे बढ़ाकर तीन हजार कर दिया जाएगा।- अगर बच्चे कोविड पाजिटिव होते हैैं तो बच्चों के लिए रिजर्व में 89 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार किया गया है।- जरूरत पडऩे पर कुछ अच्छे स्कूलों व रैन बसेरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

- सिटी के बाहर प्राइवेट हास्पिटल को इस बार कोविड हास्पिटल के रूप में बनाया जाएगा।फैक्ट फीगर- वर्तमान में कुल बेड की संख्या - 2652- सरकारी हास्पिटल में बेड की संख्या - 1205- प्राइवेट हास्पिटल में बेड की संख्या -1447 - आईसीयू बेड की संख्या - 927 - पीडियाट्रिक आईसीयू बेड - 89- जरूरत पडऩे पर बढ़ाए जाएंगे बेड - 350- ऑक्सीजन प्लांट की संख्या - 16- गोरखपुर में कुल आबादी - 52,06,059- पुरुष आबादी की संख्या - 26,70,237- महिला आबादी की संख्या - 25,35,822

Posted By: Inextlive