गगहा एरिया में गोरखपुर-वाराणसी हाइवे के पास डॉक्टर को लूटपाट करके अचेत हाल में फेंकने के मामले की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने मौका मुआयना किया। पेट्रोल पंप सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की।

पुलिस का कहना है कि जल्द जहरखुरानों के गैंग को अरेस्ट कर लिया जाएगा। रविवार सुबह कोतवाली एरिया के जगरनाथपुर निवासी डॉ। अजय श्रीवास्तव सड़क किनारे अचेत हाल मिले थे। शनिवार को आजमगढ़, बिलरियागंज से लौट रहे डॉक्टर को लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। अचेत हाल सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। रविवार की सुबह माìनग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। काफी देर तक गगहा पुलिस नहीं पहुंची। कुछ दूरी पर मिले मोबाइल फोन के जरिए डॉयल 112 ने परिजनों को जानकारी दी। डॉक्टर को परिजनों ने शहर के नìसग होम में एडमिट कराया। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम उस जगह पर पहुंची जहां डाक्टर अचेत हाल मिले थे। लोगों ने पुलिस को बताया कि 15 माह पूर्व एक महिला और पुरुष को जहरखुरानी का शिकार बनाकर बदमाश वहीं पर फेंक गए थे। इसके अलावा नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की कई घटनाएं हाल के दिनों में सामने आ चुकी हैं।

Posted By: Inextlive