-पैदल गश्त से लेकर क्रिमिनल वेरीफिकेशन तक हुआ फ्लॉप

-पांडेयहाता में 45 लाख की लूट के बाद शाहपुर थानाक्षेत्र में गैंगरेप ने कराई किरकिरी

GORAKHPUR: शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अफसर कवायद में जुटे हैं। पैदल गश्त से लेकर जेल से छूटे बदमाशों की निगरानी तक कराई जा रही है। बीट सिपाही से लेकर सीओ तक इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन इसके बावजूद सिटी में क्राइम अनकंट्रोल हो चुका है। राजघाट एरिया के पांडेयहाता में 45 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं कुसम्हीं बाजार में ज्वेलरी शॉप में गैस कटर से लॉकर काटकर हुई लूटपाट मामले में भी पुलिस खाली हाथ है। इसी बीच शाहपुर थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने पुलिस की और किरकिरी करा दी है।

पुलिसिया कवायद बनाम बढ़ता क्राइम ग्राफ

कवायद-1

-बाजार, पब्लिक प्लेस सहित अन्य जगहों पर पुलिस पैदल गश्त कर रही है।

-सीओ से लेकर बीट कांस्टेबल तक सभी की पेट्रोलिंग की ड्यूटी लगाई गई है।

-पुलिस कर्मचारियों की वॉट्सएप से लोकेशन जांची जा रही है।

-रात में एक बजे से लेकर सुबह पांच तक विशेष मुस्तैदी के निर्देश हैं।

नाकामी-1

-मंगलवार की रात संतकबीर नगर, खलीलाबाद से बिजनेस करके लौट रहे अमृतसर के कारोबारी शैलेंद्र सिंह से बदमाशों ने करीब एक किलो चार सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी लूट ली थी।

-सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर सवार बदमाशों की हरकत कैद हुई है।

-पुलिस की जांच में पता लगा कि बदमाश भी सहजनवां की ओर आए थे। इसलिए माना जा रहा है कि खलीलाबाद से पीछे लगे बदमाशों ने वारदात की है।

-मामले में 24 घंटे से ज्यादा बीते चुके हैं। अभी तक पुलिस खाली हाथ है।

कवायद-2

-जेल से जमानत पर छूटे बदमाशों का वेरीफिकेशन कराया जा रहा है।

-बदमाशों के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

-पिछले 10 साल से एक्टिव रहे बदमाशों के बारे में नए सिरे से जानकारी जुटाई जा रही है।

-बदमाशों के जमानतदारों, उनके रिश्तेदारों और मददगारों के बारे में सूचना दर्ज हो रही है।

-नियमित चेकिंग और अभियान चलाकर दबिश देने की कार्रवाई भी हो रही है।

नाकामी-2

-14 फरवरी 2021 की रात खोराबार एरिया के कुसम्हीं बाजार कस्बे में बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी गिरधारी लाल के भांजे को बंधक बनाकर लूटपाट की थी।

-दुकान में रखी करीब दो लाख 60 हजार रुपए नकदी और 35 लाख कीमत की ज्वेलरी लेकर बदमाश भाग गए।

-मार्च में रामगढ़ताल और कोतवाली एरिया में चेन स्नेचिंग की घटनाएं भी हुई हैं।

-इन मामलों में पुलिस ने जल्द ही बदमाश पकड़ने का आश्वासन देकर पीडि़तों को चुप करा दिया।

-बुधवार को कुसम्हीं बाजार में एक्टिव उचक्के एक महिला का 76 हजार रुपया लेकर फरार हो गए थे।

कवायद-3

-महिला सुरक्षा के लिए भी तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं।

-खासतौर पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड बना हुआ है।

-महिला हेल्पलाइन नंबर्स और तमाम अन्य उपायों के बारे में अवेयर किया जा रहा है।

-मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाकर महिलाओं-लड़कियों को जागरूक कर रहे हैं।

-महिलाओं के लिए खासतौर पर तीन पुलिस चौकियां बनी हैं।

नाकामी-3

-मंगलवार की रात पादरी बाजार से एक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लौट रही किशोरी के साथ दो युवकों ने बौलिया रेलवे कॉलोनी के पास मकान में गैंगरेप किया।

-सूचना लेकर हड़हवा पुलिस चौकी पर पहुंची। तब चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई नहीं की।

-बुधवार को पीडि़त का वीडियो वायरल होने पर मामले की जानकारी डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार को हुई।

-तब कहीं जाकर मामले में कुछ कार्रवाई हो सकी है।

वर्जन

लूट की वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों में टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

-जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी

Posted By: Inextlive