- 25 हजार वोल्ट नई विद्युतीकरण लाइन का बारीकी से निरीक्षण

GORAKHPUR:

बस्ती-गोण्डा विद्युतीकरण कार्य का बुधवार को सीआरएस किया गया। सुबह करीब 10.20 बजे से रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल पीके वाजपेयी और उनकी टीम ने 25,000 वोल्ट नई विद्युतीकरण लाइन का इंजन चलवाकर बारीकी से निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान गोंडा-बस्ती रेलखंड पर स्थित बरूआचक-मोतीगंज के बीच अनारक्षित समपार मोतीगंज-झिलाही के बीच 132 केवी एचटी लाइन, मनकापुर स्टेशन पर स्टेशन यार्ड, आरओबी एवं एफओबी, लखपतनगर-मसकनवा के बीच कर्व, स्वामीनारायण छपिया स्टेशन पर एपी, बभनान स्टेशन पर स्टेशन यार्ड, आरओबी एवं एफओबी, गौर-टिनिच के बीच गेट संख्या 213, गौर-बस्ती के बीच गेट संख्या 201 तथा बस्ती स्टेशन स्टेशन पर यार्ड, आरओबी एवं एफओबी का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बस्ती-गोण्डा स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल भी किया। निरीक्षण के दौरान सोमेश कुमार मुख्य परियोजना निदेशक/रेल विद्युतीकरण, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) अर्पण कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/कार्य अजय वर्मा, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सुमित गर्ग, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक स्वदेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ओएंडएफ) वीएस यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, उपमुख्य विद्युत इंजीनियर/रेल विद्युतीकरण वीके शुक्ला एवं राजीव कटारिया, उपमुख्य परिचालन प्रबंधक/रेल विद्युतीकरण विनय कुमार, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive