Gorakhpur: मोबाइल में दिनों दिन बढ़ती सुविधाएं पब्लिक को अपना दीवाना बना रही है. इसका फायदा मोबाइल मार्केट ने उठाया है. तमाम कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट मार्केट में खूब बिक रहे हैं. लेकिन मार्डन फीचर्स से लैस मोबाइल हैंड को सस्ते में खरीदना महंगा पड़ सकता है. मोबाइल के बिजनेस में गोलमाल का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे मामलों की शिकायत पुलिस अफसरों तक पहुंची है.


कटिंग का मोबाइल, लौटा रहा सर्विंस सेंटर
सूत्रों का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियों के साथ अन्य कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट सिटी के साथ ही पास पड़ोस के एरिया में बिक रहे हैं। लेकिन अधिक मुनाफे के फेर में कुछ शापकीपर्स कटिंग का मोबाइल भी कस्टमर को बेच दे रहे हैं। मार्केट से सस्ते रेट के चक्कर में कस्टमर ऐसे मोबाइल हैंडसेट तो खरीद ले रहे हैं लेकिन किसी प्राब्लम के आने पर सर्विस सेंटर वाले मोबाइल बनाने से इंकार कर दे रहे हैं। कुसम्ही बाजार के शेषनाथ जायसवाल और अनिल कुमार ने ऐसी शिकायत पुलिस अफसरों से की है। शेषनाथ ने बताया कि उन्होंने एक मोबाइल खरीदा था। प्राब्लम आने पर वह सर्विस सेंटर पर गए तो आईएमईआई के मिलान के बाद सर्विस सेंटर वालों ने बताया कि टैक्स चोरी करके यह मोबाइल बेचा गया है। इस पर सर्विस वारंटी नहीं मिलेगी। यह जानकार शेषनाथ के पैरों तले जमीन खिसक गई। शॉपकीपर ने मोबाइल वापस करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अफसरों से शिकायत की।सिटी में खूब हो रही है बिक्री


मोबाइल हैंडसेट की बिक्री का यह गोलमाल सिटी में खूब चल रहा है। बलदेव प्लाजा से रेती चौक तक फैले इस कारोबार पर पुलिस और प्रशासन भी गौर नहीं करता है। सूत्रों की मानें तो कटिंग का माल बिहार से सिटी में आ रहा है। सिटी के दुकानदारों से माल खरीदकर मंडल भर के शापकीपर्स अपने एरिया में बेच रहे हैं। बांड्रेड कंपनियों के एनड्रॉयड और स्मार्ट फोन जहां महंगे दामों में मिल रहे हैं। वहीं कटिंग में यही मोबाइल हैंडसेट सस्ते रेट्स पर अवेलबल हैं। ये तो बेहद की गंभीर मामला है। टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों से संपर्क करने के साथ ही पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी। कस्टमर्स को चाहिए कि मोबाइल लेते समय पूरी क्वेरी करें। सस्ते के फेर में कभी न पड़े। परेश पांडेय, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive