-सोशल मीडिया पर चल रहा कपल चैंलेज का ट्रेंड

-साइबर सेल एक्सपर्ट्स की राय, हो सकता है गलत यूज

-फेक आईडी के जरिए साइबर जालसाज कर सकते हैं मिसयूज

GORAKHPUR:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नई चुनौती ट्रेंड कर रही है। इस चुनौती से जूझ रहे लोगों ने इसे हैश कपल चैंलेज का नाम दिया है। फेसबुक ओपेन करते ही कपल चैंलेज का नजर आने लगता है। कपल्स के लिए इस चुनौती का यूज खूब हो रहा है। लोग अपने पार्टनर की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह शेयरिंग किसी तरह की साइबर मुश्किल खड़ी कर सकती है। इसको लेकर हर जिले में साइबर सेल लोगों को जागरूक करने में लगी है। साइबर सेल एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्यूट चैलेंज पर शातिरों की भी नजर है। सोशल मीडिया पर पड़ी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा सकता है। इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी सजग रहने की जरूरत है।

फर्जी आईडी बनाने में हो सकता है यूज

सीसीओ शशिशंकर राय और शशिकांत जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने की शिकायतें खूब आ रही है। कपल चैंलेज में यूज की गई तस्वीरों के जरिए साइबर क्रिमिनल किसी भी फर्जी आईडी बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव जालसाज, लोगों की आईडी के जरिए ठगी सहित अन्य दुरुपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक साइट्स से तस्वीरें लेकर साइबर क्रिमिनल लोगों की ओरिजनल फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर हजारों कपल्स अपनी फोटो अपलोड कर चुके हैं। हर कपल्स चैलेंज के नीचे ट्राई इट का विकल्प दिया है। इसे क्लिक कर कपल को अपनी फोटो अपलोड करनी होती है। खुद के अलावा बच्चों की भी फोटो अपलोड कर रहे हैं जो पोस्ट होने के बाद शेयर होने लगती है। साइबर सेल एक्सपर्ट्स के अनुसार कपल्स चैलेंज वेरीफाई नहीं है। यह किसने शुरू किया, किसी को भी इसकी जानकारी नहीं है।

ये है खतरा

-साइबर शातिर आपके द्वारा अपलोड की गयी तस्वीरों को मॉफ्ड (तस्वीर को एडिट कर बदलना) कर सकते हैं।

- साइबर शातिर मॉफ्ड तस्वीर को बदला लेने और बदनाम करने के लिए कर सकते हैं।

- अपलोड तस्वीरों से कपल्स की फेसबुक पर फर्जी आइडी बना सकते हैं।

- इन तस्वीरों को पोर्न या अन्य साइबर अपराध के लिए भी कर सकते हैं।

- शातिर फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपके परिचितों से रकम मांग सकते हैं ।

यह रखें ध्यान

-ऑनलाइन होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले उसकी प्रामाणिकता पता करें।

-अपनी गाड़ी या मोबाइल नंबर शेयर नहीं करें।

-फोटो शेयर करने से पहले दिए गए सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करें, इससे कि शातिर इसका उपयोग न कर सकें।

-अपने व्यवसाय या घर की फोटो या जानकारी शेयर न करें।

-कपल्स चैलेंज फेसबुक ने शुरू किया या किसी और ने यह अभी प्रमाणिक नहीं है।

-इस तरह की प्रतियोगिता की प्रमाणिकता पता करें।

-अपनी कोई निजी जानकारी न दें।

-वाहन और मोबाइल फोन का नंबर भी नहीं देना चाहिए।

-सोशल मीडिया पर पत्‍‌नी, मित्र और अन्य की फोटो शेयर करने से पहले सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल करें।

-फोटो अपने घर और व्यवसाय को दिखाते हुए शेयर करने से बचें।

वर्जन

यहां पर फेंक आईडी, फोटो एडिट कर बदनाम करने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। कपल चैंलेज से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई है। आजकल फेसबुक के इस नए ट्रेंड में लोग धड़ाधड़ तस्वीरें डाल रहे हैं। लेकिन लोगों को बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। फोटो का दुरुपयोग न होने पाए। इससे बचने की जरूरत है।

महेश चौबे, साइबर सेल प्रभारी, गोरखपुर पुलिस

Posted By: Inextlive